कफ सिरप तस्करी केस में अब खुलेगा राज! STF को अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह की रिमांड मिली

एसटीएफ इन दोनों आरोपियों से हिरासत में लेकर कफ सिरप की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और फर्जी फर्मों के नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ करेगी. यह कार्रवाई कफ सिरप की अवैध तस्करी के पूरे जाल को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • STF ने कफ सिरप तस्करी मामले में अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त की है.
  • रिमांड अवधि 12 दिसंबर सुबह दस बजे से शुरू होकर 14 दिसंबर शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.
  • एसटीएफ आरोपियों से कफ सिरप तस्करी के वित्तीय लेनदेन और फर्जी फर्मों के नेटवर्क की गहन पूछताछ करेगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

कफ सिरप तस्करी मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को आरोपी अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड मिल गई है. रिमांड की यह अवधि कल यानी 12 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शुरू होकर 14 दिसंबर की शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.

एसटीएफ इन दोनों आरोपियों से हिरासत में लेकर कफ सिरप की तस्करी से जुड़े वित्तीय लेनदेन और फर्जी फर्मों के नेटवर्क के संबंध में गहन पूछताछ करेगी. यह कार्रवाई कफ सिरप की अवैध तस्करी के पूरे जाल को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

नशीले कफ सिरप का कारोबार

कफ सिरप का मामला इन दिनों सुर्खियां बन रहा है. इसकी जांच में एक के बाद एक नई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस मामले में अब तक करीब 40 एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में यूपी एसटीएफ ने वाराणसी निवासी अमित टाटा को गिरफ्तार किया था. इस मामले का एक अहम किरदार शुभम जयसवाल अभी भी कानून के शिकंजे में नहीं आया है.

यह पूरा नेटवर्क वाराणसी और जौनपुर के इर्द-गिर्द सक्रिय था.यह नेटवर्क झारखंड की फर्म के साथ मिलकर कफ सिरप के नाम पर फर्जीवाड़े में लगे हुए थे. पूर्वांचल में बनने वाले ये फर्जी कफ सिरप बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और यहां तक की बांग्लादेश तक भेजी जाती थी. 

Featured Video Of The Day
Lionel Messi Angry Kolkata Fans: लियोनेल मेसी के दौरे पर लगा दाग, गुस्साए प्रशंसकों ने की तोड़फोड़