यूपी में भगवा Vs भगवा - अब तो अविमुक्तेश्वरानंद के दरवाजे तक पहुंच गए योगी समर्थक

कथित तौर पर एक संत के अपमान से शुरू हुई यह लड़ाई अब राजनीतिक रूप ले चुकी है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बहाने यूपी सरकार पर हमलावर हैं. दूसरी ओर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी गतिरोध समाप्त करने के विचार में नजर नहीं आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रयागराज माघ मेले में धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच सात दिनों से विवाद चल रहा है.
  • विवाद की शुरुआत मौनी अमावस्या पर अविमुक्तेश्वरानंद के गंगा स्नान के दौरान पुलिस द्वारा रोकने से हुई थी.
  • CM योगी आदित्यनाथ और शंकराचार्य के बीच कालनेमि और औरंगजेब को लेकर बयानबाजी ने विवाद को राजनीतिक रूप दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
प्रयागराज:

प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच चल रहा विवाद बीते 7 दिनों से जारी है. इस विवाद में बयानबाजी का दौर कालनेमि से लेकर औरंगजेब तक पहुंच चुका है. एक तरह शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद हैं तो दूसरी ओर यूपी शासन के मुखिया होने के नाते सीएम योगी आदित्यनाथ. दोनों तरफ भगवाधारी हैं. ऐसे में यह लड़ाई एक रूप से भगवा Vs भगवा की भी हो चुकी है. इस बीच शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में कुछ युवकों द्वारा नारेबाजी और हंगामे की भी खबर सामने आई. जिसे शंकाराचार्य के अनुयायियों ने उनपर हमले की कोशिश बताया है. इस पूरे विवाद में अब तक क्या कुछ हुआ? आइए जानते हैं.  

एक तरफ से कालनेमि तो दूसरी ओर से औरंगजेब की उपमा

कथित तौर पर एक संत के अपमान से शुरू हुई यह लड़ाई अब राजनीतिक रूप ले चुकी है. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बहाने यूपी सरकार पर हमलावर हैं. दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए कालनेमि से सावधान रहने की बात कह कर विवाद को और बढ़ा दिया है. हालांकि सीएम के इस बयान के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने भी औरंगजेब, हिंदू नहीं हुमांयू का बेटा जैसे बयान देकर बवाल को और बढ़ा दिया है. 

औरंगजेब ही हैं वे, जिन्होंने मंदिर तोड़े हैं. बड़ा आश्चर्य होता है कि जब CM के लिए औरंगजेब शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को पीड़ा होती है, लेकिन जब हमारे मंदिरों के अंदर की मूर्तियां तोड़ी जा रही थीं, तब उनका कोई बयान नहीं आया.

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद.

ज्योतिष पीठ

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने थोड़ा नरम रुख दिखाते हुए शंकाराचार्य से विवाद समाप्त करने की अपील की. मौर्य की इस अपील के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- ऐसे ही समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था. 

केशव प्रसाद मौर्य पर शंकराचार्य बोले- ऐसे ही व्यक्ति को सीएम बनना चाहिए

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को कहा कि मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए. इसका मतलब वह (डिप्टी सीएम) यह मानते हैं कि उनके अधिकारियों से कुछ गलती हो गई है. उनका यह समझदारी भरा बयान है. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक सही सच सामने रखी है. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बीजेपी को ऐसे ही समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था, तो प्रदेश के लिए भी यह अच्छा होता. 

सनातन का ढिंढोरा पीट रही भाजपा सरकारः शिवपाल यादव 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार सनातन का ढिंढोरा पीट रही है. सनातन में 4 शंकराचार्य हैं, उनमें से एक शंकराचार्य को गंगा नहीं नहाने दिया गया. यह शंकराचार्य जी का अपमान तो है ही,  साथ ही गंगा जी का भी अपमान है. ये लोग झूठे लोग हैं. केशव प्रसाद मौर्या के बयान पर शिवपाल यादव बोले- आप जानते हो जो डिप्टी सीएम है, केशव प्रसाद मौर्या की दुर्दशा क्या है? विभाग में किसी चपरासी का ट्रांसफर तक नहीं कर सकते हैं, बजट नहीं दे सकते हैं.

देश भर में हो रहे हिंदू सम्मेलन और पद यात्राओं पर शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग ढोंगी है, इनकी बात का कोई ठिकाना नहीं. ये लोग केवल जनता को भड़काने और भ्रमित करने का काम करते हैं. 

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा

इस बीच माघ मेला के सेक्टर चार में अपने शिविर के बाहर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर हंगामा भी हुआ. कुछ युवकों ने हाथ में भगवा झंडा लिए नारे लगाए. अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर के बाहर युवकों ने लगाए ‘आई लव बुलडोजर बाबा' के नारे लगाए. जिसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर प्रभारी पंकज पांडे की ओर से कल्पवासी थाने में तहरीर दी गई.

Advertisement

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की जान को बताया गया खतरा

तहरीर में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के लिए खतरा बताया गया. शिविर में रह रहे श्रद्धालुओं और शिविर की संपत्ति को भी खतरा बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई. तहरीर के मुताबिक शिविर के बाहर शाम 6:30 से 7:30 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व पहुंच गए. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वह हाथों में लाठी डंडे और भगवा झंडा लिए हुए थे.

कुछ युवक जबरन शिविर में प्रवेश करने लगे. बाहर से आए युवकों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के सेवकों और जबरन घुसे लोगों के बीच बहस हुई. उनके सेवकों ने हंगामा कर रहे लोगों को शिविर से बाहर निकाला.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: NEET छात्रा की मौत या साजिश? Patna केस में बढ़ता रहस्य | Top News