संभल में 46 साल से 'कैद' मंदिर के कुएं की खुदाई में मिलीं गणेश, लक्ष्मी और पार्वती की मूर्तियां, जानें हर अपडेट

Sambhal Shiv Temple Update: संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shiv Temple: मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला था.
लखनऊ:

Sambhal Mandir: संभल के दीपा सराय में 46 साल बाद मिले शिव मंदिर के परिसर से कई सारी मूर्तियां आज मिली हैं. जानकारी के अनुसार आज परिसर में बंद पड़े एक कुएं की खुदाई की गई. 20 फिट गहरी खुदाई के बाद वहां से कई सारी मूर्तियां निकली गई. वहीं आज सोमवार के दिन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जल अभिषेक और पूजा अर्चना की. 

जानें कुएं में क्या-क्या मिला

संभल में खुदाई के दौरान गणेश जी की मूर्ति, स्वास्तिक अंकित ईंटें, गौरा पार्वती जी की मूर्ति बरामद हुई है. आज जब मंदिर के पास स्थित पुराने कुएं की मजदूरों ने खुदाई की तो उन्हें तीन मूर्तियां मिली. गणेश-लक्ष्मी जी की एक मूर्ति के अलावा गौरा पार्वती जी की खंडित मूर्ति और स्वस्तिक के चिह्न वाली ईंट निकली है.

बता दें कि संभल में नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में लगभग 46 साल से बंद पड़े एक पुराने शिव मंदिर को प्रशासन ने शनिवार को खुलवाया था. प्रशासन की टीम इलाके में बिजली चोरी पकड़ने गई थी और इसी दौरान ये मंदिर मिला था. 

पुलिसकर्मियों ने साफ की देवी-देवताओं की मूर्तियां

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब मंदिर के दरवाजे खोले गए तो देखा कि अंदर धूल जमी थी. ऐसे में पुलिसकर्मियों ने खुद ही हाथों से शिवलिंग और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां साफ की. मंदिर खोले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मंदिर के अंदर भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं.

फिलहाल मंदिर अपने पुराने स्वरूप में दिखाई देने लगा है और यहां पूजा पाठ शुरू किया गया है. पूजा-अर्चना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भक्तों आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुबह की आरती में तमाम लोग मौजूद थे. मंदिर में भगवान की मूर्तियां विराजमान मिली हैं. इसके अलावा यहां एक प्राचीन कुआं भी मिला है.

Advertisement

संभल के मंदिर की कहानी

  • 1978 के दंगे के बाद संभल के इस इलाक़े से हिंदू परिवार अपनी संपत्ति बेच कर चले गए.
  • ये मंदिर 1978 से बंद पड़ा था. 
  • दंगों में 10-12 हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी. 
  • दो महीने तक जिले में कर्फ्यू लगा रहा था. 
  • पुलिस ने 169 केस दर्ज हुए थे. बाद में खुफिया विभाग ने दंग पर एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की. 
  • मंदिर के आस पास की ज़मीन पर अतिक्रमण कर लिया था. 
  • मंदिर कितना पुराना है, इसके लिए ASI से मदद लेने की तैयारी है
  • मंदिर के सामने ही एक कुंआ था.
  • कुएं पर आसपास के लोगों ने इस पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
  • पुलिस फ़ोर्स लगा कर कुएं की सफ़ाई करवाई गई.
  • संभल से जुड़े हुए लोगों का मानना है कि ये मंदिर कम से कम 500 साल पुराना होगा.

यहां पढ़ें संभल में मिले इस मंदिर की पूरी कहानी

पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया था कि शनिवार सुबह बिजली और अतिक्रमण की रेड के दौरान इस मंदिर का पता चला. यह मंदिर काफी दिनों से बंद पड़ा था. उसे खुलवाया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर का दरवाजा खोलने पर अंदर हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग भी मिला. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरीष चंद्र ने बताया था कि मंदिर परिसर के बाहर एक कुआं भी है जो कि खुदाई करने पर मिला है.

Video : UP के Sambhal में सामने आए मंदिर में हुआ भजन-कीर्तन, पुलिस-प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ARE: महिला टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, पुरुष टीम को पीछे छोड़ा