अयोध्या में राम मंदिर में राम जन्म पर भक्तों को मिल रहा है क्या स्पेशल प्रसाद, जानिए

श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रामनवमी के दिन प्रसाद वितरित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
अयोध्या:

राम जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज गई है. दूर-दूर से भक्त राम मंदिर पहुंच रहे हैं. राम जन्मोत्सव के मौके पर इस बार मंदिर में भक्तों को स्पेशल प्रसाद बांटा जा रहा है. दरअसल पहले प्रसाद में इलायची दी जाती थी. लेकिन अब लड्डू का प्रसाद भक्तों को दिया जा रहा है. शनिवार से ही प्रसाद बांटने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. मंदिर व्यवस्था से जुड़े गोपाल राव ने बताया ट्रस्ट ने 11 क्विंटल लड्डू बनवाए हैं. उम्मीद है कि 50 क्विंटल से अधिक प्रसाद वितरण किया जाए. देश के कोने-कोने से भक्त लड्डू भेज रहे हैं. महाराष्ट्र के अकोला से एक बिजनेसमैन ने ट्रक से लड्डू अयोध्या  पहुंचाए हैं. इसके अलावा ट्रस्ट मंदिर की रसोई में छप्पन भोग बनवा रहा है.

राम जन्म पर विशिष्ट लड्डू का प्रसाद

  • रामनवमी के दिन प्रसाद वितरित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
  • शनिवार से ही प्रसाद भक्तों को बांटा जा रहा है.
  • मंदिर के प्रवेश व निकास मार्ग पर भक्तों को प्रसाद दिया जा रहा है.
  • प्रसात बांटने के लिए 50 से अधिक स्वयंसेवक लगाए गए हैं.
  • रामनवमी के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

राम मंदिर में दर्शन के लिए सभी विशेष पास सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगे और आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी. पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.

भक्तों के लिए विशेष इंतजाम

अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है. सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध है. गर्मी के चलते मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त हैं. इसके अतिरिक्त, आपात स्थिति में तत्काल उपयोग के लिए लगभग सात स्थानों पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं. सफाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार अयोध्या नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की एक विशेष टीम को सुबह, दोपहर और शाम को नियमित सफाई के लिए तैनात किया गया है. राम जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण सूचना विभाग द्वारा स्थापित एलईडी डिस्प्ले और विभिन्न एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर आज Supreme Court में सुनवाई, किसके पक्ष में होगा फैसला? | Waqf Amendment Bill Updates