प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में सात व्यक्ति डूबे

डूबे व्यक्तियों में सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा, बिहार के मुंगेर निवासी विशाल, उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी महेश्वर वर्मा, सुल्तानपुर निवासी उत्कर्ष और सुल्तानपुर निवासी अभिषेक अग्रहरि शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए. (प्रतीकात्‍मक)
प्रयागराज:

जिले में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में गंगा स्नान के दौरान सात व्यक्ति डूब गए. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना अजित सिंह चौहान ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा घाट पर रविवार को संकेत प्रजापति (14) और मंदीप (16) नहाने गए थे और नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए जिससे वे डूब गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों, नाविकों और ‘एसडीआरएफ' की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. इसी तरह एक अन्य घटना में दारागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संगम में स्नान के दौरान पांच लोग डूब गए.

एसीपी झूंसी, चिराग जैन ने बताया कि रविवार शाम कुछ लोग संगम पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान आई तेज आंधी में कुछ युवक डूबने लगे. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद जल पुलिस एवं गोताखोरों ने डूब रहे चार युवकों को बचा लिया गया, जबकि पांच अन्य युवक तेज बहाव में बह गए. जल पुलिस औऱ स्थानीय गोताखोरों द्वारा उनकी तलाश की जा रही है.

जैन ने बताया कि डूबे व्यक्तियों में सतना निवासी सुमित विश्वकर्मा, बिहार के मुंगेर निवासी विशाल, उत्तर प्रदेश के मऊ निवासी महेश्वर वर्मा, सुल्तानपुर निवासी उत्कर्ष और सुल्तानपुर निवासी अभिषेक अग्रहरि शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: हादसे के 51 घंटे बाद बालासोर में रेल सेवा बहाल, रेल मंत्री ने की प्रार्थना
* Odisha Train Accident: अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से कहा- क्या इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करेंगे?
* Odisha Train Accident: परिजनों की तलाश में भटक रहे लोगों की मदद के लिए रेलवे ने बनाई हेल्प डेस्क


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में कैसे Congress इंडिया ब्लॉक में ही अलग-थलग पड़ गई है?