नोएडा के इन स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च के बाद पुलिस ने क्या बताया

आए दिनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मेल मिलते रहते हैं. इस बार नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा में कई स्कूलों को बॉम्ब धमकी भरे ईमेल मिलने से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
  • शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत स्कूलों को खाली कराया और जांच शुरू की
  • बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने दोनों स्कूलों में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार सुबह दिल्ली से सटे नोएडा के कई स्कूलों में बॉम्ब धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. इन मेल में स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई है. बम की धमकी की सूचना मिलते ही इस बारे में पुलिस को बताया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों को खाली कराया गया.

किन स्कूल को मिली धमकी

  • शिव नादर स्कूल
  • एमिटी स्कूल

पुलिस सर्च के दौरान क्या मिला

नोएडा में कई नामी स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आया है. मेल की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम शिव नादर स्कूल और एमिटी स्कूल इसके साथ ही स्टेप बाय स्टेप स्कूल में सर्च और चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस की टीम के साथ बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे स्कूल परिसरों में सर्च अभियान चलाया गया. हालांकि पुलिस के सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने मुताबिक, शुरुआती जांच में यह मेल गलत साबित हुई है. फिर भी पुलिस मेल के ओरिजन पता करने में जुट गई है. 

यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंची

जॉइंट सीपी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि कुछ स्कूलों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके साथ ही नोएडा के सभी भीड़भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन और प्रमुख बाजारों में भी सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की जा रही है. वही यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में शामिल हो गई. फिलहाल पुलिस HOAX मेल के सोर्स का पता लगाने में जुट गई है.

Featured Video Of The Day
Dehradun में घर के ऊपर बनी अवैध मस्जिद पर MDDA का बुलडोजर ऐक्शन! थानो इलाके में पहली मंजिल सील