मिल्कीपुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.34% मतदान, क्‍या अयोध्‍या में मिली हार का बदला ले पाएगी बीजेपी

मिल्‍कीपुर सीट पर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच दिखाई दे रहा है. इन दो मुख्य राजनीतिक दलों के अलावा, आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम), मौलिक अधिकार पार्टी और राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान
अयोध्या:

अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है.  सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग हो चुकी है. चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किये हैं. यहां मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी. बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. उधर, सपा भी इस सीट को बचाए रखने के लिए कोशिश करती नजर आ रही है. लेकिन क्‍या अयोध्‍या में मिली हार का बदला बीजेपी ले पाएगी.  

Milkipur Voting LIVE Updates...

मिल्कीपुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग

अयोध्‍या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटरों में काफी जोश देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 13.34% वोटिंग हो चुकी है. शुरुआती 2 घंटों में ये रफ्तार है, तो आगे वोटिंग प्रतिशत काफी अच्‍छा हो सकता है. 

हनुमान की आराधना करते नजर आए अवधेश प्रसाद

मिल्‍कीपुर सीट के लिए वोटिंग जारी है इस बीच सांसद अवधेश प्रसाद पूजा घर में बैठे नजर आ रहे हैं. सांसद के सामने भगवान राम के अनन्य भक्त हनुमान की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है. भगवान हनुमान की बड़ी तस्‍वीर नजर के साथ अन्‍य देवी-देवताओं की भी तस्‍वीरें हैं. 

Advertisement
Advertisement

बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी

मिल्‍कीपुर उपचुनाव में अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी, वहीं राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी यहां मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव से दूरी बनाई है, अलबत्ता कांग्रेस ने सपा को समर्थन दिया है. इस चुनाव में भाजपा ने चंद्रभानु प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. अयोध्या के राजनीतिक जानकार कहते हैं कि इस उप चुनाव में भाजपा ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाकर राष्ट्रवाद का नारा दिया है.

Advertisement

आजाद समाज पार्टी भी मैदान में... 

नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी मिल्कीपुर में अपना उम्मीदवार उतारा है. जानकारों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद की फैजाबाद (अयोध्या) पर जीत को भाजपा के लिए झटके के रूप में देखा गया और इस हार से उबरने के लिए पार्टी उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. अधिकारियों के अनुसार पांच फरवरी को उपचुनाव के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा. यहां 3,70,829 मतदाता हैं, जो 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. अधिकारियों ने यहां बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 414 बूथ बनाए गए हैं, जिनके लिए मतदान दल राजकीय इंटर कॉलेज से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना हो रहे हैं.

Advertisement

आरोप-प्रत्‍यारोप का लंबा दौर चला

सोमवार को, चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने नौ सीटों पर पिछले वर्ष उपचुनाव कराया, लेकिन हार के डर से मिल्कीपुर सीट का चुनाव टाल दिया था. भाजपा जानती थी कि मिल्कीपुर के लोग समाजवादियों का साथ कभी नहीं छोड़ सकते, इसलिए उन्होंने सुनिश्चित किया कि चुनाव टल जाए, लेकिन जो लोग चुनाव से भागेंगे, जनता उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकालने का काम करेगी. वहीं, अयोध्या में 22 वर्षीय एक दलित युवती की हत्‍या के मामले को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए रविवार को प्रेसवार्ता के दौरान सांसद प्रसाद रो पड़े थे. पत्रकारों से बात करते हुए भावुक हुए प्रसाद बोले- ‘मैं उसे बचाने में असफल रहा.' मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतगणना आठ फरवरी को होगी.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Voting: दिल्ली में आज होगा दिग्गजों की किस्मत का फैसला, किसके साथ होगी जनता ?
Topics mentioned in this article