30 days ago
मिल्कीपुर:

Milkipur By Election Result:  उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की है. चंद्रभानु पासवान  ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया है.  31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए. जिसके साथ ही इस सीट पर कमल खिल गया है.

बता दें मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया था.

मिल्‍कीपुर स्‍कोर...

राउंड अपडेट
राउंड-1 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से)
राउंड-2 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से)
राउंड-3 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से)
राउंड-4 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (11,635 वोट से)
राउंड-5 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (14265 वोट से)
राउंड-6बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (17192 वोट से)
राउंड-7 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (18680 वोट से)
राउंड-8 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (22078 वोट से)
राउंड-9 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (25, 378 वोट से)
राउंड-10 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (28,605वोट से)
राउंड-11 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे 31,093 वोट से
राउंड-12 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 34507 वोटों से आगे 
राउंड-13 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे 
राउंड-14बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 37789 वोटों से आगे 
राउंड-15बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  39215 वोटों से आगे
राउंड-16बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 40,550 वोटों से आगे
राउंड-17बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 42,071 वोटों से आगे
राउंड-18बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  43010 वोट से आगे
राउंड-19बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  44010 वोट से आगे
राउंड-20बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  48060 वोट से आगे
राउंड-21बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  करीब 50000 वोट से आगे
राउंड-22बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 51752 वोट से आगे
राउंड-23बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 53929 वोट से आगे
राउंड-24बीजेपी के चंद्र भानु पासवान लगभग 55000 अधिक वोट से आगे
राउंड-25बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57016 वोट से आगे
राउंड-26बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57986 वोट से आगे
राउंड-27बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 59084 वोट से आगे
राउंड-28बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 60297 वोट से आगे
राउंड-29बीजेपी के चंद्र  भानु पासवान 61227 वोट से आगे
राउंड-30बीजेपी के चंद्र  भानु पासवान 61713 वोट से आगे
राउंड-31बीजेपी के चंद्र भानु पासवान ने 146397 वोटों से जीता चुनाव

ये भी पढ़ें : 'आप' के चुनाव हारते ही आखिर क्यों सील हुआ दिल्ली सचिवालय, पढ़िए क्या है पीछे की कहानी

Feb 08, 2025 15:52 (IST)

मिल्‍कीपुर में खिल गया कमल

राउंड 31-

बीजेपी- 145893

एसपी- 84254

आजाद समाज- 5439

अन्य-6755

कुल- 242341

Feb 08, 2025 15:47 (IST)

मिल्‍कीपुर में पर बीजेपी की शानदार जीत

मिल्‍कीपुर पर हुए उपचुनाव को बीजेपी ने जीत लिया है. 

Feb 08, 2025 15:33 (IST)

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत लगभग तय है. बीजेपी के चंद्र  भानु पासवान 61713 वोट से आगे चल रहे हैं.

Feb 08, 2025 15:19 (IST)

Milkipur By Election Results: बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 60297 वोट से आगे

बीजेपी के उम्मीदवार चंद्र पासवान भानु मिल्कीपुर उपचुनाव में 60297 वोट से आगे चल रहे हैं.

Feb 08, 2025 15:08 (IST)

चुनावी तंत्र का दुरुपयोग: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी तंत्र का दुरुपयोग किया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 

Feb 08, 2025 14:55 (IST)

बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57016 वोट से आगे

बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57016 वोट से आगे

Advertisement
Feb 08, 2025 14:28 (IST)

Milkipur By Election Results: बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 53929 वोट से आगे

23 वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 53929 वोट से आगे

Feb 08, 2025 14:20 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार 51752 वोट से आगे

बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 22 वें राउंड की काउंटिंग के बाद 51752 वोट से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
Feb 08, 2025 13:38 (IST)

19वें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी आगे

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 19वें दौर की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान ने भारी बढ़त बनाई हुई है.

Feb 08, 2025 13:37 (IST)

चुनाव आयोग पर बरसे अवधेश प्रसाद

फैजाबाद से सपा के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, ‘‘भाजपा ने बहुत बड़े स्तर पर गड़बड़ियां की हैं और भारत निर्वाचन आयोग तथा पर्यवेक्षकों को लिखित रूप से इसकी जानकारी दी गई है.’’ उन्होंने दावा किया कि उनकी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गईय उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी राज्य सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं और दावा किया कि इसके बावजूद सपा का उम्मीदवार ही जीतेगा.

Advertisement
Feb 08, 2025 13:35 (IST)

Milkipur By Election Results: योजनाओं को हमने लोगों तक पहुंचाया: चंद्रभानु पासवान

चंद्रभानु पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने अपने समर्थकों के प्रति भी आभार जताया. पासवान ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और योजनाओं को हमने लोगों तक पहुंचाया और मिल्कीपुर के लोगों ने इसका समर्थन किया.’’

Feb 08, 2025 13:24 (IST)

Milkipur By Election Results: बीजेपी की जीत हुई निश्चित

मिल्कीपुर उपचुनाव में  बीजेपी के चंद्र भानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से काफ़ी अंतर से आगे हो गये हैं.

Advertisement
Feb 08, 2025 13:02 (IST)

बीजेपी दफ्तर में जश्न

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे है. इस बीच बीजेपी के दफ्तर में जश्न का माहौल है.

Feb 08, 2025 12:33 (IST)

Milkipur By Election Results:18वें दौर की मतगणना के बाद भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे

शनिवार को 18वें दौर की मतगणना के बाद ताजा रुझानों के अनुसार मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पासवान को 92,260 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले हैं. आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार 1,976 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Feb 08, 2025 12:32 (IST)

बीजेपी दफ्तर पहुंचे चंद्रभानु पासवान

16 राउंड की वोटिंग में बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. इस बीच बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान बीजेपी दफ्तार पहुंच गए हैं.

Feb 08, 2025 12:28 (IST)

Milkipur By Election Results: भाजपा ने वोटरों को वोट देने से रोका: मिल्कीपुर नतीजों पर बोले सपा प्रदेश अध्यक्ष,

अयोध्या की मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से निकल रही है. हालांकि अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट जीतने के लिए भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा प्रहार किया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान के साथ छलावा कर रही है. यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है. मिल्कीपुर में वोटरों को वोट देने के लिए घर से निकलने नहीं दिया गया. भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुका है. वोट देने का जो अधिकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दिया था, भारतीय जनता पार्टी से पूरी तरह से छीन रही है.

Feb 08, 2025 12:20 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: 21 वें राउड के बाद बीजेपी 62 हजार वोटों से आगे

मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु लगभग 21 वें राउड की वोटिंग के बाद 62 हजार मतों से आगे हैं

Feb 08, 2025 12:18 (IST)

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जो 2022 के विधानसभा चुनाव में दर्ज मतदान से अधिक है.

Feb 08, 2025 12:14 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्कीपुर उप चुनाव में बीजेपी 40,550 वोटों से आगे

मिल्कीपुर उप चुनाव में बीजेपी 40,550 वोटों से आगे चल रही है.

Feb 08, 2025 12:03 (IST)

Milkipur Chunav Result: 15 वें राउड में बीजेपी 39 हजार वोटोंं से आगे

Feb 08, 2025 12:00 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे

मिल्कीपुर उप चुनाव की  मतगणना जारी , 13 वें राउंड में भाजपा के चंद्र भानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से 36864 वोटों से आगे

Feb 08, 2025 11:49 (IST)

चुनाव आयोग में कई गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं: राजद सांसद मनोज झा

मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों पर  राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में कई गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं. समय इन सबका मूल्यांकन करेगा..."

Feb 08, 2025 11:44 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result:बीजेरी को बढ़त

मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने की वजह से रिक्त हुई है, इसीलिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं.

Feb 08, 2025 11:33 (IST)

बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे

राउंड-12 में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 36,810 वोटों से आगे चल रह हैं.

Feb 08, 2025 11:16 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: चंद्रभानु पासवान लगातार आगे

मिल्‍कीपुर उपचुनाव के लिए काउंटिंग चल रही है और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान लगातार आगे चल रहे हैं. जब से ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई है, तब से सपा के अजीत प्रसाद एक भी बार आगे नहीं निकले हैं. 

Feb 08, 2025 10:58 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: 10वें राउंड के बाद बीजेपी 28605 वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर में बीजेपी मिसाल बनाती नजर आ रही है. मिल्कीपुर उप चुनाव की मतगणना के 10वें राउंड के बाद बीजेपी काफी आगे निकल गई है. भाजपा के चंद्रभानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से 28605  वोटों से आगे निकल गए हैं.

Feb 08, 2025 10:47 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: 9वें राउंड के बाद मिल्‍कीपुर की ये है स्थिति

मिल्कीपुर उप चुनाव की मतगणना जारी है और 9वें राउंड में भाजपा के चंद्रभानु पासवान अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के अजीत प्रसाद से 25,453 वोटों से आगे है. नौवें राउंड के बाद बीजेपी और सपा के बीच वोटों का अंतर 25,778 हो गया है. हालांकि, अभी 21 राउंड की वोटिंग शेष है. हालांकि, अब कुछ बड़ा फेरबदल होता, ये कह पाना काफी मुश्किल है. 

बीजेपी- 47216

सपा- 21763

आज़ाद समाज पार्टी- 1545 

Feb 08, 2025 10:43 (IST)

Milkipur By Election Result: बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने मिल्‍कीपुर की जनता को धन्‍यवाद, 25778 वोटों से आगे

बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद सीधे मंदिर में पहुंचे और श्रीराम के चरणें में माथ टेका. इसके बाद उन्‍होंने मिल्‍कीपुर की जनता को धन्‍यवाद दिया. वहीं, मिल्‍कीपुर काउंटिंग सेंटर के बाहर से सपा के कार्यकर्ता लगभग नदारद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मिल्‍कीपुर में सपा के साथ खेला हो गया है. समाजवादी पार्टी ने लगभग हार मान ली है.

Feb 08, 2025 10:26 (IST)

योगी का दिखा जलवा, 8वें राउंड में बीजेपी 22,122 वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर में 8 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. आठवें राउंड में बीजेपी 22,122 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी की बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है. मिल्‍की पूर में ये बड़ी मिसाल देखने को मिल रही है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का जलवा यहां देखने को मिल रहा है.

Feb 08, 2025 10:20 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्‍कीपुर में छठे राउंड में बीजेपी 17, 140 वोटों से आगे निकली

मिल्‍कीपुर में काउंटिंग जारी है और बीजेपी लगातार मजबूत होती नजर आ रही है. छठे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 17, 140 वोटों से आगे निकल गई है. समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़ती जा रही है.

Feb 08, 2025 10:14 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: पांचवें राउंड में बीजेपी की बढ़त 14 हजार के पार पहुंची

मिल्‍कीपुर उपचुनाव के लिए जारी काउंटिंग के दौरान बीजेपी के चंद्रभानु पासवान पांचवें राउंड तक बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 14220 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी को पांचवें राउंड के बाद 27,117 वोट और सपा को 12,850 वोट मिले हैं. आज़ाद समाज पार्टी के सूरज चौधरी किसी भी रेस में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनकी जमानत जब्‍त हो जाएगी.

Feb 08, 2025 10:08 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: चौथे राउंड में बीजेपी और समाजवादी पार्टी कितने-कितने वोट

मिल्‍कीपुर उपचुनाव में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 11635 वोटों से आगे निकल गए हैं. बीजेपी को चौथे राउंड तक 21,600 वोट मिल चुके हैं. समाजवादी पार्टी को 9965 वोट मिले हैं,  वहीं आज़ाद समाज पार्टी के सूरज चौधरी को सिर्फ अभी तक 684 वोट मिले हैं. हालांकि, अभी 24 राउंड की वोटिंग अभी तक होनी बाकी है. 

Feb 08, 2025 09:55 (IST)

Ayodhya Milkipur Upchunav Result: मिल्‍कीपुर में चौथे राउंड के बाद बीजेपी आगे

मिल्‍कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और चौथे राउंड में भी बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. वह सपा के अजीत प्रसाद से 11635 वोटों से पीछे हैं. राउंड दर राउंड बीजेपी की लीड बढ़ती जा रही है. 

Feb 08, 2025 09:44 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: मिल्‍कीपुर में तीसरे राउंड में किसको कितने वोट

मिल्‍कीपुर में तीन राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इस राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान को 17,123 वोट मिले हैं. दूसरे स्‍थान पर सपा के अजीत प्रसाद हैं, जिन्‍हें 7000 वोट मिले हैं. वहीं, भीम आर्मी के सूरज चौधरी को 549 वोट मिले हैं. अन्‍य को 735 वोट मिले हैं. तीसरे राउंड के बाद बीजेपी और सपा के बीच 10000 से ज्‍यादा वोटों का अंतर हो गया है. हालांकि, समाजवादी पार्टी ने अभी हार नहीं माना है, वो कह रहे हैं कि अभी खेला होना बाकी है.

Feb 08, 2025 09:29 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी 10 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर में उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं, सपा के अजीत प्रसाद पीछे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में 10,170 वोटों से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे हैं. दूसरे स्‍थान पर अजीत प्रसाद हैं और भीम आर्मी के सूरज चौधरी किसी रेस में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्‍हें अभी तक सिर्फ 198 वोट मिले हैं

Feb 08, 2025 09:22 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्‍कीपुर सीट से दूसरे राउंड में बीजेपी 6500 वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर सीट पर वोटों की गिनती में बीजेपी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए है. दूसरे राउंड में हालांकि, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान का वोटों का अंतर कुछ कम हुआ है. पहले राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान लगभग 8000 वोटों से आगे चल रहे थे, लेकिन अब ये अंतर 6500 वोटों का हो गया है.

Feb 08, 2025 09:16 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्‍कीपुर में प्रचंड जीत की ओर बीजेपी : उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक

यूपी के उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मिल्‍कीपुर में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत की ओर बढ़ रही है. पहले राउंड में हम काफी आगे निकल गए हैं. इस बीच जब उनसे सपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जब-जब हारती है, तो ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाती है, इसलिए उनकी बातों पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए.  

Feb 08, 2025 09:08 (IST)

Chandrabhanu Paswan: बीजेपी के चंद्रभानु पासवान 8000 वोटों से आगे

मिल्‍कीपुर सीट पर बीजेपी के चंद्रभानु पासवान शुरुआती रुझानों में लगभग 8000 वोटों से आगे चल रही है. अभी पहले राउंड की ही काउंटिं जारी है और दोनों उम्‍मीदवरों के बीच इतना बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. सपा के अजीत प्रसाद सिर्फ एक बार पोस्‍टल बैलेट की गिनती में आगे निकले थे, लेकिन इसके बाद सपा के अजीत प्रसाद पिछड़ते चले गए, लेकिन अवधेश प्रसाद का दावा है कि आखिरकार जीत सपा की ही होगी.  

Feb 08, 2025 09:03 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: 'मिल्‍कीपुर की जनता राम की थी और राम की रहेगी'

मिल्‍कीपुर मतगणना केन्‍द्र राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर से बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि पहले राउंड की गिनती में चंद्रभानु पासवान 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं. मिल्‍कीपुर की जनता ने बता दिया है कि वो राम के थे और राम के ही रहेंगे. हालांकि, बता दें कि अभी 29 राउंड की काउंटिंग शेष बची है और बाजी कहीं भी पलट सकती है.  

Feb 08, 2025 08:47 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: पहले राउंड में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे

मिल्‍कीपुर में वोटों की गिनती जारी है. ईवीएम के पहले राउंड की गिनती में बीजेपी आगे निकल गई है. बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने पहले ही राउंड में कमाल कर दिखाया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के चंद्रभानु पासवान पहले राउंड में शुरुआती रुझान में 3995 वोटों से आगे चल रहे हैं.  

Feb 08, 2025 08:41 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: मिल्‍कीपुर में जीत के लिए SP कॉन्फिडेंट

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्‍या लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद दावा कर रहे हैं कि मिल्‍कीपुर सीट पर अजीत प्रसाद जीतने जा रहे हैं. हालांकि, सपा ये भी आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान कई धांधली की, लेकिन बीजेपी ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

Feb 08, 2025 08:36 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: मिल्‍कीपुर में शुरुआती रुझानों में कभी BJP तो कभी SP आगे

मिल्‍कीपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी है और अभी पोस्‍टल बैलेट की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में कभी बीजेपी, तो कभी समाजवादी पार्टी आगे निकलती नजर आ रही है. फिलहाल सपा के अजीत प्रसाद शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. इससे पहले बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे थे.

Feb 08, 2025 08:29 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: मिल्‍कीपुर से शुरुआती रुझान में BJP आगे

मिल्‍कीपुर सीट पर वोटों की गिनती जारी और पहला रुझान बीजेपी उम्‍मीदवार चंद्रभानु पासवान के पक्ष में आया है. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. ये सिर्फ मिल्‍कीपुर का नहीं, बल्कि अयोध्‍या का चुनाव है. यूपी में आगामी विधानसभा की दिशा तय करने वाला चुनाव है. 

Feb 08, 2025 08:03 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. कुछ देर में रुझान/नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. यहां मुख्‍य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के उम्‍मीदवार के बीच है. 30 राउंड में पूरी मतगणना होगी और दोपहर 3:00 बजे तक नतीजा आ सकता है. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर भारी फोर्स की तैनाती की गई है.

Feb 08, 2025 07:50 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: 14 टेबल, 76 कर्मचारी... ऐसे होगी मिल्‍कीपुर सीट पर मतगणना

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. मतगणना के मद्देनजर राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. राजकीय इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं. साथ ही मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 टीमें लगाई गई हैं, जबकि चार टीमों को रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है.

Feb 08, 2025 07:44 (IST)

Milkipur By Election: सपा के शिवपाल यादव ने फिर लगाए BJP पर आरोप

मिल्कीपुर उपचुनाव पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का कहना है, 'लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थी, लेकिन इस चुनाव में प्रशासन ने बहुत बेईमानी की है...लोग सिर्फ बीजेपी से लड़ेंगे...' इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुनाव में धांधली का अरोप लगा चुके हैं. हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि वोटिंग पूरे निष्‍पक्ष तरीके से हुई और किसी गड़बड़ी का कोई सवाल ही नहीं उठता है. 

Feb 08, 2025 07:27 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: मिल्कीपुर में हिंदुत्व कार्ड चलेगा या अखिलेश का PDA?

मिल्कीपुर का चुनाव परिणाम कई सवालों के जवाब देगा. सबसे पहले तो इस बात का इशारा मिलेगा कि बीजेपी के हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के कार्ड का जादू अब भी क़ायम है या नहीं? दूसरा अंदाज़ा ये मिलेगा कि बीएसपी के लगातार कमज़ोर होने के बाद यूपी का दलित वोट किस तरफ़ जा रहा है. दलित वोट किस तरफ़ ट्रांसफ़र होंगे. बीते लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत के पीछे एक वजह ये भी रही कि दलित वोट अच्छी ख़ासी तादाद में उसकी तरफ़ ट्रांसफ़र हुए. क्या ये रुख़ क़ायम रहेगा?  तीसरी बात ये है कि समाजवादी पार्टी द्वारा MY गठजोड़ यानी मुस्लिम यादव गठजोड़ को छोड़कर PDA के भरोसे चुनाव लड़ने यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक की रणनीति क्या इस उपचुनाव में भी काम आएगी? 

Feb 08, 2025 07:00 (IST)

Milkipur: मिल्कीपुर नाम कैसे पड़ा?

 मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हाई वोल्टेज प्रचार के कारण चर्चा में है. ऐसे में एक जिज्ञासा ये हुई कि मिल्कीपुर का नाम कैसे पड़ा. क्या इसका मिल्क यानी दूध से कोई लेना देना है. तो आपको बता दें मिल्कीपुर नाम का मिल्क से कोई नाता नहीं है, बल्कि ये नाम पड़ा है यहां रहने वाले मिल्की समुदाय के लोगों के कारण जो मुस्लिम धर्म से जुड़े हैं. मिल्की मुस्लिम को जट्ट मुस्लिम भी कहा जाता है और उत्तर प्रदेश के पूरे अवध इलाके में वो पाए जाते हैं. मिल्की समुदाय के कुछ लोग पाकिस्तान में भी हैं.

Feb 08, 2025 06:41 (IST)

Milkipur Assembly Seat Result: मिल्कीपुर विधानसभा में किस जाति के कितने वोटर

कुल मतदाता 3.58 लाख 

दलित - 1.40 लाख ( पासी - 50 हज़ार)

ओबीसी - 50 हजार

ब्राह्मण - 60 हजार

यादव - 50 हजार

मुस्लिम - 30 हजार

राजपूत - 28 हजार

Feb 08, 2025 06:39 (IST)

Milkipur Upchunav Result LIVE: BSP ने नहीं उतारा उम्‍मीदवार, कांग्रेस भी SP का कर रही समर्थन

हैरान करने वाली बात है आरक्षित मिल्‍कीपुर सीट से मायावती की बीएसपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. उधर, कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में अपनी सहयोगी समाजवादी पार्टी के समर्थन में उम्मीदवार नहीं उतारा. वैसे इस सीट पर एक तीसरे उम्मीदवार को नहीं भूलना चाहिए. ये हैं भीम आर्मी के प्रमुख और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सूरज चौधरी. सूरज चौधरी पहले समाजवादी पार्टी में थे, अवधेश प्रसाद के क़रीबी थे और हाल में सपा छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी में आ गए. सूरज चौधरी भी पासी समुदाय से हैं. बीएसपी की ग़ैर मौजूदगी में दलित समुदाय के वोटों में वो कितनी सेंध लगाते हैं ये देखना दिलचस्प रहेगा.

Feb 08, 2025 06:35 (IST)

Milkipur By Election Result LIVE: किसका होगा मिल्‍कीपुर कुछ देर में वोटों की गिनती होगी शुरू

मिल्‍की सीट पर किसका कब्‍जा होता है, ये आज पता चल जाएगा. वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू होगी. मिल्‍कीपुर सीट पर कुल दस उम्मीदवार हैं. मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अजीत प्रसाद के बीच है. वोटों की गिनती प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज में होगी, जहां तैयारियां पूरी हो गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tanishq Showroom Robbery Case में 2 बदमाश गिरफ्तार