मेरठ: तेज तूफान से भरभराकर गिरा मकान, मां-बेटी की मौत, 3 घायल

कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची और मां को मृत घोषित कर दिया.  फिलहाल हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गिरा मकान काफी पुराना और कमजोर था जो कड़ियों का बना हुआ था. (FILE PHOTO)
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीती रात तेज आंधी तूफान के कारण एक कमजोर घर गिर गया, जिसमें 5 लोग दब गए. इस हादसे में एक युवती (22) और उसकी एक साल से भी कम उम्र की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये हादसा मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट एरिया का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गिरा मकान काफी पुराना और कमजोर था जो कड़ियों का बना हुआ था.

इस कारण हुआ हादसा

जिस घर में यह हादसा हुआ है, उसके बराबर में एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. तीन मंजिला मकान की छत की 6 फिट ऊंची बाउंड्री वॉल तूफान में ढह कर इस कमजोर मकान के अगले हिस्से पर गिरी, जिससे ये मकान ढह गया. इस मकान में 19 लोग रहते हैं. जिसमें 5 लोग इस हादसे की चपेट में आए.

इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबा हटाकर बाहर निकाला गया और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची और मां को मृत घोषित कर दिया.  फिलहाल हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement

बता दें कि बीते साल 15 सितंबर को मेरठ में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. मेरठ के जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने बताया था कि मृतकों में एक पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे. मेरठ की जाकिर कॉलोनी में स्थित अचानक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया गया और 10 लोगों के शवों को बरामद किया गया था.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त मकान में 15 लोग मौजूद थे, जिनमें से तीन लोगों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाला गया था, लेकिन 12 लोग मलबे में फंस गए थे. इसके अलावा, बीते साल 7 सितंबर को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 अन्य घायल हो गए थे. (IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Airport Flights Delayed: खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट्स में देरी