मेरठ में प्रशासन ने गो तस्कर की छह करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि अकबर बंजारा के खिलाफ पूर्व में थाना फलावदा में एक मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस के मुताबिक अकबर बंजारा के खिलाफ पूर्व में थाना फलावदा में एक मामला दर्ज किया गया था. (प्रतीकात्मक)
मेरठ (उप्र):

मेरठ में पुलिस ने सोमवार को अदालत के आदेश पर गोतस्कर अकबर बंजारा की करीब छह करोड़ रुपये मूल्‍य की एक संपत्ति कुर्क की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई से पहले संबंधित कोठी के बाहर नोटिस भी चस्‍पा किया गया था.अधिकारियों के अनुसार सोमवार को क्षेत्राधिकारी (मवाना) और नायब तहसीलदार (सदर मेरठ) की मौजूदगी में गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बंजारा की संपत्ति कुर्क की गई.

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने बताया कि अकबर बंजारा के खिलाफ पूर्व में थाना फलावदा में एक मामला दर्ज किया गया था. उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी. उन्होंने बताया कि लगातार इस गिरोह की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. सजवान ने बताया कि पिछले साल असम में मुठभेड़ में बंजारा मारा गया था.

उल्लेखनीय है कि गौ तस्कर अकबर बंजारा और सलमान 19 अप्रैल 2022 को असम में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे. अकबर बंजारा पर असम में दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. गैंगस्टर अधिनियम के तहत जांच में बंजारा के पास अवैध तरीके से हासिल की गयी संपत्ति का पता चला. 

ये भी पढ़ें:

* "...कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे", सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी करने वाले MLA's को तेजस्वी की दो-टूक
* "मैंने राहुल गांधी को मार दिया" : जानिए राहुल गांधी ने रिपोर्टर से क्‍यों कही यह बात...
* राहुल गांधी ने सरकार पर ईंधन और उर्वरक की बढ़ती कीमतों के जरिए किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल