मऊः रेप सर्वाइवर पर दवाब बनाने के मामले में BJP जिला उपाध्यक्ष सहित 3 पर FIR, वायरल हुआ था वीडियो

मऊ में रेप पीड़िता के घर पहुंचे BJP नेता पीड़िता को केस सेटल करने की बात कह रहे थे. जिससे पीड़िता भड़क गई. उसने पुलिस बुलाने की धमकी दी और वीडियो बनाकर वायरल किया. अब भाजपा नेताओं पर केस किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल वीडियो में रेप पीड़िता के घर बैठे नजर आ रहे बीजेपी नेता.
मऊ:

यूपी के मऊ जनपद में रेप सर्वाइवर को धमकाने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला उपाध्यक्ष सहित तीन नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीजेपी नेताओं ने रेप पीड़िता के घर जाकर उससे केस सेंटलमेंट करने को कहा था. इसका वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में पीड़िता का कहना था कि भाजपा नेताओं ने केस सेंटलमेंट के लिए पैसों का भी ऑफर भी दिया गया. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद BJP के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय पर FIR दर्ज करवाई गई है. 

डूडा विभाग के इंजीनियर पर रेप का आरोप

मालूम हो कि मऊ में डूडा विभाग के इंजीनियर अंकित सिंह पर अपने विभाग की पूर्व सहकर्मी युवती के यौन शोषण का आरोप लगा था. केस दर्ज होने के पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इंजीनियर अंकित के जेल जाने के बाद भाजपा के 3 स्थानीय नेताओं के द्वारा युवती और उसके परिवार वालों पर समझौता का दबाव बनाया गया था. 

भाजपा नेता पीड़िता के घर समझौता करवाने पहुंचे थे

भाजपा के नेता जब पीड़िता के घर पर समझौता करने के लिए कहने गए थे, उस समय का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाया था. अब बवाल बढ़ने के बाद पीड़िता के घर गए बीजेपी के 3 स्थानीय नेताओं पर थाना सरायलखनसी में केस दर्ज कर लिया गया है. 

भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कन्हैया सहित हिमांशु पर केस 

पीड़िता के शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में सोमवार शाम 05:30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसमें भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उर्फ पन्नू, कन्हैया तिवारी और हिमांशु राय है.

यह भी पढ़ें - मऊ में रेप सर्वाइवर पर घर आकर नेताओं के दबाव डालने पर मचा बवला, समाजवादी पार्टी ने पूछे तीखे सवाल

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: अविमुक्तेश्वरानंद विवाद और गहराया, UP के ब्राह्मण अफसर ने दिया इस्तीफ़ा