लखनऊ में थार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 6 घायल

थार सवार ने ई-रिक्शा पर गाढ़ी चढ़ाई. यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद थार सवार को पकड़ने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चार पहिया वाहन ने नियंत्रण खोकर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे आठ लोग घायल हुए
  • घायल सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई
  • हादसे का कारण थार वाहन का ई-रिक्शा पर गाड़ी चढ़ाना बताया गया है जो काफी गंभीर था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक चार पहिया वाहन ने अपना नियंत्रण खोते हुए एक ई-रिक्शा को ठोक दिया. इस वजह से ई-रिक्शा में बैठी आठ सवारियां घायल हो गईं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक थार सवार ने ई-रिक्शा पर गाढ़ी चढ़ाई. यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद थार सवार को पकड़ने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह अपनी गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. 

यह मामला थाना कैंट क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि थार सवार नशे की हालत में था. पुलिस द्वारा गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

Featured Video Of The Day
IPS Puran Kumar Case में महापंचायत का अल्टीमेटम! DGP को 48 घंटे में हटाओ | Breaking News