उत्तर प्रदेश : वांटेड अपराधी को भागने में मदद करने वाले BJP नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में वांछित अपराधी को भागने में मदद करने वाले बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर शहर के बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. भदौरिया पर एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उसे कथित तौर पर भागने में मदद करने का आरोप है. पुलिस कमिश्‍नर असीम अरुण ने इस बात की पुष्टि की थी कि भदौरिया का नाम FIR में शामिल है. वीडियो में बीजेपी नेता की उस जगह पर मौजूदगी की पुष्टि हुई थी, जहां से वांटेड क्रिमिनल मनोज सिंह भागा था. मनोज पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, इसमें हत्‍या, जबरन वसूली और रेप जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.

पुलिस ने मनोज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. नारायण सिंह भदौरिया कानपुर के बीजेपी नेता हैं और शहर के पार्टी संगठन में भी पद संभाल रहे हैं. केस दर्ज होने के बाद पुलिस भदौरिया और उनके साथियों की तलाश में दबिश दे रही थी. आज (शुक्रवार) उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी ने भदौरिया को पार्टी से हटा दिया है. साथ ही पार्टी नेताओं ने उनपर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

अपराधी को भागने में मदद करने के आरोप में कानपुर के बीजेपी लीडर पर पुलिस केस

बताते चलें कि घटना बीते बुधवार की है. दोपहर को कानपुर के नौबस्‍ता इलाके में यूपी पुलिस की एक टीम ने मनोज सिंह को एक गेस्‍ट हाउस के पान शॉप से बाहर से गिरफ्तार किया था. गेस्‍ट हाउस में बीजेपी नेता नारायण सिंह भदौरिया की बर्थडे पार्टी आयोजित हो रही थी.

Advertisement

बताया जाता है कि मनोज सिंह भी समारोह का हिस्‍सा था. लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पुलिस अधिकारियों को सादे कपड़ों में देखा जा सकता है. यूनिफार्म में मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मनोज को पुलिस जीप में ले जाया जा रहा है, इस दौरान सैकड़ों की संख्‍या में लोग, पुलिस वालों के साथ बहस करते और उन्‍हें धक्‍का देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: यूपी : कानपुर के बीजेपी नेता पर हिस्ट्रीशीटर को कस्टडी से भगाने का आरोप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Announces NewTariffs: आज से लागू हुआ US का 26% टैरिफ, Indian Textile Sector पर कितना असर?