सड़क हादसे का शिकार हुए इंडियन आइडल विनर पवनदीप, कैंटर में घुस गई कार

पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली आ रहे थे. इस दौरान उनकी कार गजरौला में हाईवे पर खड़े एक कैंटर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि इसमें पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी चोटिल हुए. तीनों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पवनदीप को हाथों और पैरों में गंभीर चोट आई हैं.
अमरोहा:

इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवन दीप राजन की कार आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. अमरोहा में सुबह करीब 3:00 बजे उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में गायक को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार कार में पवन दीप के अलावा उनके दो और साथी मौजूद थे. इस हादसे में उन्हें भी गंभीर चोट आई है. मौके पर मौजूद लोगों ने इनकी मदद की और इन्हें कार से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से इन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. इस समय उनका इलाज उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि पवनदीप के पैरों और हाथों में चोटें आई है.

कैसे हुआ ये हादसा

ये सड़क हादसा उस समय हुआ जब वो उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे. उनकी कार की टक्कर हाइवे पर खड़े एक कैंटर से हो गई. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झप्पी आने के कारण ये हादसा हुआ है. ये दुर्घटना थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर हुई है.

मुख्यमंत्री धामी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने ‘फेसबुक' पर एक पोस्ट में कहा, “सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत पवनदीप राजन के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

Featured Video Of The Day
Indian Navy का नया हथियार, समुंदर में उतरने को तैयार दो नीलगिरी फ्रीगेट, China-PAK को करारा जवाब