झांसी में भीषण बिजली संकट, सड़क पर उतरे लोग, जमकर हंगामा

पिछले कई दिनों से झांसी में अघोषित बिजली कटौती से बुरा हाल है. खासतौर पर शहर के कई इलाकों में लगभग एक महीने से रात और दिन लगातार समस्या बनी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झांसी:

यूपी के झांसी शहर में बिजली कटौती से लोग परेशान है. नाराज लोगों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया है. देर रात नाराज लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पावर हाउस के सामने जाम लगा दिया और सड़क पर ही लेट गये. हद तो तब हुई ज़ब कुछ महिलाएं बच्चों को लेकर नजदीक लगे एटीएम में पहुंच गयीं और वहीं बिस्तर जमा लिया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि लगभग एक महीने से वह लोग बिजली न आने से परेशान हैं, भीषण गर्मी के कारण मजबूरी में उन्हें एटीएम में रात बितानी पड़ रही है. यह सिलसिला लगभग 5 से 6 घंटे तक चलता रहा, लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. 

 पिछले कई दिनों से झांसी में अघोषित बिजली कटौती से बुरा हाल है. खासतौर पर शहर के कई इलाकों में लगभग एक महीने से रात और दिन लगातार समस्या बनी है. 24 घंटे में मुश्किल से 6 से 7 घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली कटौती से गुस्साए लोग देर रात बीकेडी चौराहे पर बने मुन्ना पावर हाउस पहुंच गये और जाम लगा दिया, गुसाई लोग सड़क पर ही बिस्तर बिछाकर लेट गए. महिलाएं बच्चों को लेकर सड़क पर बैठ गयीं, तो कुछ महिलायें बच्चों के साथ एटीएम कक्ष  में डेरा डाल रात बिताने को मजबूर हैं. हंगामे की सूचना पर पहुंची सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने वार्ता कर जाम खुलवाया. उन्होंने किसी प्रकार गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया सीओ से बातचीत के बाद लोगों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. 

ये भी पढ़ें-: यूपी में डीएनए पर दंगल, ब्रजेश पाठक और अखिलेश की लड़ाई सोशल मीडिया के बाद अब सड़कों पर उतरी

Featured Video Of The Day
Thailand Combodia Conflict: कंबोडिया-थाईलैंड में भीषण हमले, कई सैनिकों की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article