फाइल फोटो
Shravasti Poultry Farm Fire News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शॉर्ट सर्किट से मुर्गी फार्म में भीषण लग गई. इस आग में हज़ारों मुर्गियां जलकर राख हो गई. यह मामला हरदत्तनगर गिरण्ट थाना इलाके के मनवारिया भोजा गांव का है, जहां पोटरी फार्म में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. पोटरी फॉर्म आग के गोले में तब्दील हो गई और इस दौरान सारी मुर्गियां जल गई.
3 हजार चूजे जलकर खाक
इस भीषण आग हादसे में 3 हजार चूजे जलकर खाक हो गए. मुर्गी फार्म में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ.
स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल होने के चलते लोगों की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं.
चन्द मिनटों में पूरे मुर्गी फार्म से उठे भीषण आग के शोले उठने लगे और प्रशासनिक अधिकारी मौके पहुंचे.
बस में लग गई आग और नहीं खुला इमरजेंसी गेट... लखनऊ में दो बच्चों समेत 5 की मौत
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai














