देश में इन दिनों भीषण गर्मी और हीटवेव से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गर्मी की वजह से ज्यादातर राज्यों ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है. जहां स्कूल खुले भी हैं, वहां गर्मी की वजह से अभिभावक अपने बच्चों को नहीं भेज रहे. ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक प्राइमरी स्कूल के टीचरों से यूनिक तरीका निकाला. स्कूल के एक क्लासरूम में पानी भरकर उसे स्वीमिंग पुल बना दिया गया. यह तरकीब काम कर गई. बच्चे गर्मी में स्वीमिंग पुल में नहाने और मस्ती करने के बहाने स्कूल पहुंचने लगे. सोशल मीडिया पर क्लासरूम में बने स्वीमिंग पुल में बच्चों की मस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मामला कन्नौज जिले के उमर्दा ब्लॉक के महसोनापुर स्थित प्राथमिक स्कूल का है. यहां भीषण गर्मी से तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. गर्म हवा के थपेड़ों से बचाने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे थे. इससे परेशान होकर स्कूल के टीचरों ने बच्चों की हाजिरी बढ़ाने के लिए क्लासरूम में ही स्वीमिंग पुल बना दिया.
स्कूल के हेडमास्टर वैभव राजपूत ने ANI से कहा, "स्कूल के एक क्लास में पानी भरकर उसको स्विमिंग पुल बना दिया गया. स्कूली बच्चों ने भी स्विमिंग पुल का भरपूर आनंद उठाया. उनकी खुशी देखते ही बनी. बच्चों ने पानी में तैरने की कोशिश भी की."
Video : गाड़ियों का काफिला और नोटों की माला, UPSC क्लीयर करने वाले पवन कुमार का ऐसे हुआ स्वागत
वैभव राजपूत बताते हैं, "ऐसा करने के पीछे बच्चों को स्कूल बुलाना है. स्कूल में बच्चे पढ़ाई के साथ मनोरंजन भी करें. बच्चे इसे काफी पसंद कर रहे हैं."
वहीं, असिस्टेंट टीचर ओम तिवारी कहते हैं, "अभी गांव में गेहूं की कटाई चल रही है. इसलिए बहुत से परिवार अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं... इससे पढ़ाई का नुकसान हो रहा था. हम उन्हें वापस बुलाने गए थे, लेकिन हमें उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. इसलिए हमने बच्चों को बुलाने का ये आइडिया निकाला."
Video: महिला पुलिसकर्मी की बहादुरी, लंदन में तलवार से हमला करने वाले संदिग्ध को ऐसे धर दबोचा