Google Map फिर बना जानलेवा! कार में तड़पकर हुई दो की मौत, पढ़ें आखिर कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार घटना थाना मूढापांडे क्षेत्र में नैनीताल से घूमकर वापस आ रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि जब ये कार हादसे का शिकार हुई तो उसके बाद कार अंदर से लॉक हो गई और जो लोग अंदर मौजूद थे वो अंदर ही फंसे रह गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गूगल मैप की वजह से मुरादाबाद में हुआ बड़ा हादसा
मुरादाबाद:

गूगल मैप से रास्ता देखकर सफर करना एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है. घटना यूपी के मुरादाबाद की है जहां गूगल मैप की मदद से रास्ता तलाशने की कोशिश में कार सवार चार लोग हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में दो युवतियों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सिमरन और शिवानी के रूप में की गई है. इस घटना में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. 

पुलिस के अनुसार घटना मुरादाबाद के थाना मूढापांडे क्षेत्र में हुई है. कार सवाल लोग नैनीताल से घूमकर वापस आ रहे थे. पुलिस की जांच में पता चला है कि जब ये कार हादसे का शिकार हुई तो उसके बाद कार अंदर से लॉक हो गई और जो लोग अंदर मौजूद थे वो अंदर ही फंसे रह गए. जांच में पता चला है कि इस कार को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी है. ये हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर देर रात करीब 12 बजे हुआ है.जब कार सवार दिल्ली जाने के लिए कार को टर्न कर रहे थे तो उसी दौरान अचानक ने ट्रक ने कार में टक्कर मार दी.

इस हादसे को लेकर मुरादाबाद के सिटी एसपी ने कहा कि बाइपास पर एक ट्रक जो दिल्ली से रामपुर की तरफ जा रहा था और एक वरना कार जो रामपुर की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही थी, के बीच जोरदार टक्कर हो गई. कार में चार लोग सवार थे. इस घटना में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जांच में पता चला है कि सभी लोग रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं और नैनीताल से आ रहे थे.

Advertisement

गूगल मैप की वजह से ये लोग दिल्ली रोड जो हमारे शहर से क्रॉस होकर जीरो प्वाइंट की तरफ जाता है. ये लोग उसी रास्ते पर मुडने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान ये घटना घटी है. ये लोग बाईपास छोड़कर शहर के बीच से जो रोड दिल्ली की तरफ जा रहा है उससे होकर जाना चाह रहे थे. इस घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है साथ ही घायलों का इलाज कराया जा रहा है. 

Advertisement

बरेली में भी गूगल मैप की वजह से हुई थी मौत

पिछले साल उत्तर प्रदेश के बरेली में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. उस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जीपीएस सिस्टम के भरोसे 3 लोग कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी जीपीएस ने अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया, जिससे गिरकर तीनों की मौत हो गई. इस घटना ने सबको चौंका दिया है.ये मामला बरेली के फरीदपुर के खलपुर इलाके का था. जीपीएस सिस्टम के भरोसे चल रही गाड़ी पुल से नीचे गिर गई जिसमे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर PM का पहला बयान, दे दी सबसे बड़ी गारंटी
Topics mentioned in this article