गाजियाबाद में छात्रा की 20 वीं मंजिल से गिरकर मौत

अपर पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि लड़की सी टावर की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. (प्रतीकात्मक)
गाजियाबाद (उप्र) :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार कॉलोनी की एपेक्स सोसाइटी की 20 वीं मंजिल से गिरकर 12 वीं कक्षा की एक छात्रा की बुधवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया मरने वाली लड़की की पहचान परिधि रावत (16) के रूप में हुई है और उसके पिता समीर रावत गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत हैं. 

अपर पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि लड़की सी टावर की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गई, जहां वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. 

घटना की जानकारी पुलिस को आज शाम साढ़े पांच बजे मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया. 

जैन ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें:

* अलविदा दोस्त : इंसान और पक्षी की दोस्ती के आड़े आया वन विभाग, सारस को भेजा पक्षी विहार
* Earthquake: जब अचानक कांपने लगी धरती, जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे लोग
* नकदी, 11 पिस्टल, जिंदा कारतूस और मैगजीन, अतीक अहमद के कार्यालय से पुलिस को मिला हथियारों का जखीरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi का 'हाइड्रोजन बम' फटा, किसका वोट घटा बढ़ा? समझें | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article