उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 11वीं की एक छात्रा की कथित तौर पर लगातार फास्ट फूड खाने से मौत हो गई. अहाना नाम की छात्रा के पेट में इन्फेक्शन हो गया था. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया था. वहां उसने दम तोड़ दिया. परिवार का दावा है कि अहाना फास्ट फूड की शौकीन थी और लगातार इस तरह का खाना खाने के कारण ही पेट में इंफेक्शन हो गया था. दिल्ली एम्स की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कैसे हुआ पेट में इंफेक्शन?
यह मामला अमरोहा के मोहल्ला कटकुई का है. परिवार का कहना है कि अहाना पिछले कई महीने से लगातार फास्ट फूड खा रही थी. उसने घर का खाना छोड़ दिया था. परिवार का दावा है कि लगातार फास्ट फूड खाने से अहाना के पेट में दर्द रहने लगा था. पहले उसका स्थानीय अस्पताल में इलाज करवाया गया, तबीयत न सुधरने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. एम्स के प्रफेसर सुनील सुम्भा की देखरेख में अहाना का उपचार चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
परिवार इकलौती बेटी की मौत से सदमे में है. अहाना के परिजन साजिद खान का कहना कि फास्ट फूड खाने के कारण ही अहाना की मौत हुई है. उसकी आंतों में सुराख हो गया था. वह जो खाती थी, वह बाहर निकल जाता था. इस स्थिति को एम्स के डॉक्टर भी नहीं सुधार पाए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों को फास्ट फूड न खाने दें और घर का बना हुआ ही बच्चों को खिलाएं. हालांकि अहाना की मौत पर एम्स की तरह से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लगातार फास्ट फूड खाने से जान जाने का कितना खतरा है, इस पर अमरोहा सीएससी में तैनात सीनियर फिजिशियन मुमताज अंसारी ने बताया कि बच्चों की इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) पर इसका सीधा असर पड़ता है. आंतों में गंभीर संक्रमण भी संभव है.
अफसर अली की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: गोरखपुर के डीएम से मिलकर बोली UKG की छात्रा- मुझे आप जैसा बनना है, जवाब सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा














