नोएडा : दो अलग-अलग मामलों में 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, जानिए पूरी कहानी

नोएडा के सेक्टर-69 में ठगों ने विदेश में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 550 बेरोजगार लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. ठगों ने फॉरेन जॉब सर्च साइट के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी, जिसमें आकर्षक सैलरी और वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल की सुविधा का झांसा दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

साइबर क्राइम के मामलों में भी तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों ने इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करते हुए लोगों से धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके विकसित कर लिए हैं, जिससे आम इंसान की सुरक्षा खतरे में है. नोएडा में एक रिटायर्ड ओएनजीसी जीएम से एक करोड़ 79 लाख रुपये की ठगी हुई है. वहीं, नोएडा के सेक्टर-69 में ठगों ने विदेश में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 550 बेरोजगार लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है.

साइबर अपराधियों ने एक युवती के माध्यम से ओएनजीसी के रिटायर्ड जीएम को धोखा दिया. युवती ने व्हाट्सएप के जरिए विदेशी एक्सचेंज में पैसे निवेश करने का झांसा दिया और मुनाफा कमाने का वादा किया. पीड़ित को एक साइट के जरिए रुपये को यूएस डॉलर में बदलने और फिर निवेश करने के लिए कहा गया. 

शुरुआत में निवेश से अच्छा रिटर्न दिखाया गया, जिससे पीड़ित को मुनाफे का भरोसा हुआ. इसके बाद मुनाफे के लालच में पीड़ित ने कुल एक करोड़ 79 लाख 88 हजार 334 रुपये का निवेश कर दिया.  जब अपराधियों ने और 14 लाख रुपये निवेश करने का दबाव बनाया, तब पीड़ित को ठगी का संदेह हुआ. रुपये न भेजने पर पीड़ित का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

वहीं,  नोएडा के सेक्टर-69 में ठगों ने विदेश में माली और मैकेनिक की नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 550 बेरोजगार लोगों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की. ठगों ने फॉरेन जॉब सर्च साइट के नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी, जिसमें आकर्षक सैलरी और वीजा, पासपोर्ट, मेडिकल की सुविधा का झांसा दिया गया.

Advertisement

पीड़ितों से प्रति व्यक्ति 70 हजार रुपये लिए गए, जिनका दावा किया गया कि यह रकम जॉर्डन में नौकरी दिलाने, हवाई टिकट, वीजा, और अन्य सुविधाओं के लिए है. ठगों ने दो साल के एग्रीमेंट पर हर महीने 800 दीनार का लालच भी दिया था. 

Advertisement

जब पीड़ित तय तारीख पर कंपनी के ऑफिस पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि कंपनी का मालिक फरार हो चुका था. इस मामले में पीड़ितों ने सेक्टर-63 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Hostage Crisis: पाक की हार का सच, Baloch Militants ने खोली झूठ की पोल|Jaffar Express Hijack