संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च
वक्फ संशोधन बिल, 2025 को संसद से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के संभल में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. आज जुमे की नमाज भी अदा की जा रही है, ऐसे में पूरी एहतियात बरती जा रही है. पुलिस ने माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया. पुलिस के इस फ्लैग मार्च में संभल सीओ अनुज चौधरी भी मौजूद रहे, जिनके एक बयान से होली-जुमा की बहस पूरे देश में शुरू हुई थी और नेताओं ने इस पर खूब सियासत की. संभल में फ्लैग मार्च करते हुए सीओ अनुज चौधरी ने कहा यहां कि स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है. हर हफ्ते जुमे की नमाज अदा की जाती है, आज भी उसी तरह से नमाज अदा की जाएगी.
ये भी पढ़ें : वक्फ बिल पर सियासत गर्म, पटना में RJD नेता ने राबड़ी के घर के बाहर लगाए नीतीश के पोस्टर
संभल की कड़ी सुरक्षा पर क्या बोले CO अनुज चौधरी
सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि संभल समेत पूरे जिले पर पुलिस की नजर है, यहां सब कुछ पूरी तरह ठीक है. सीसीटीवी और ड्रोन एक अहम हिस्सा है, जहां इसकी जैसी जरूरत है, उसका वैसे ही इस्तेमाल किया जा रहा है. संभल में 1300 सीसीटीवी लगे हुए हैं, जिनकी थाने से मॉनिटिरिंग हो रही है. संभल में किसी ने कोई भड़काऊ बयान नहीं दिया जा रहा है, स्थिति पूरी तरह काबू में है. अगर कोई इस तरह का भाषण देता है तो उस पर पुलिस अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी. जिससे कि यहां शांति का माहौल ऐसे ही बने रहे
वक्फ बिल पास, NDA और विपक्ष में तीखी नोकझोंक
वक्फ बिल संसद पारित हो चुका है. राज्य सभा में बिल पर चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ. एनडीए और विपक्ष के नेताओं के बीच बिल पर चर्चा के दौरान जमकर तीखी बहस हुई. संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन बिल के पास होने पर यूपी के संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी तरह के प्रदर्शन के लिए भीड़ इकट्ठी ना हो सके. जुमे की नमाज भी है, ऐसे में सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले संभल समेत बाकी जगहों पर भी फ्लैग मार्च भी निकाला.
ये भी पढ़ें : जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा सख्त, दिल्ली के शाहीन बाग से संभल तक का क्या है अपडेट, जानिए