BSP सुप्रीमो मायावती ने जेवर एयरपोर्ट के शिलान्‍यास समारोह की 'टाइमिंग' पर उठाया सवाल, किए यह ट्वीट...

बसपा प्रमुख मायावती ने इस प्रोजेक्‍ट के लिए बिना उचित मुआवजा अधिग्रहण को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बसपा प्रमुख ने प्रोजेक्‍ट के लिए बिना उचित मुआवजा,अधिग्रहण को लेकर भी सवाल उठाए हैं
नई दिल्‍ली:

यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने नोएडा (जेवर) इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्‍यास समारोह के 'टाइमिंग' को लेकर सवाल उठाया है. उन्‍होंने इस संबंध में सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा है कि बसपा की सरकार, गौतमबुद्ध नगर के जेवर क्षेत्र में ताज इंटरनेशनल एयरपोर्ट व एविएशन हब एवं नोएडा से बलिया तक 8-लेन की गंगा एक्सप्रेस-वे आदि प्रोजेक्‍ट की मार्फत यूपी में रोजगार व विकास को नया आयाम देना चाहती थी, लेकिन पूरी तैयारी के बावजूद कांग्रेस सरकार ने अड़ंगा लगाकर असहयोग किया.

प्रशांत किशोर की करिश्माई रणनीति ने फिर चौंकाया, मेघालय में टीएमसी ने कांग्रेस को दिया झटका

Advertisement

बसपा प्रमुख ने प्रोजेक्‍ट के लिए बिना उचित मुआवजा अधिग्रहण को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्‍होंने लिखा, 'पहले सपा व अब भाजपा सरकार का कार्यकाल गुजरने के लगभग एक दशक बाद इन महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है जबकि विकास के ऐसे कामों को समय से शुरू होकर पूरा भी हो जाना चाहिए था लेकिनअब चुनाव के समय इसकी नींव रखे जाने पर सरकार की नीयत व नीति पर शक उठना स्वाभाविक है. एक अन्‍य ट्वीट में मायावती ने लिखा, 'साथ ही, बिना उचित मुआवजा व पुनर्वासन के भूमि अधिग्रहण के प्रति माननीय कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर कर इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार चाहे किसी की हो, बीएसपी यूपी की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन से मुक्ति की हमेशा पक्षधर व प्रदेश के समग्र विकास की समर्थक रही है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी
Topics mentioned in this article