अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने की घोषणा की है अमेरिका ने अब तक F-35 केवल निकटतम सहयोगी देशों को बेचा है, लेकिन सऊदी को बेचकर वह नया संकेत दे रहा है ट्रंप और सऊदी क्राउन प्रिंस के बीच नागरिक परमाणु सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है