बिहार की छात्रा की वाराणसी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने कहा-हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वाराणसी पुलिस का दावा है कि पीड़िता के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी. पुलिस का दावा ये भी है कि इस मामले को लेकर बहुत से लोग गलत तरह के दावे कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पीड़िता के परिवार ने लड़की की हत्या का आरोप लगाया है. वाराणसी पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वाराणसी के भेलूपुर इलाके में बिहार के सासाराम की रहने वाली 17 साल की छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला था. पीड़िता के परिजनों ने हॉस्टल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. 

परिवार ने रेप की आशंका जताई

सासाराम के तकिया मोहल्ले की रहने वाली छात्रा की मौत 1 फ़रवरी को वाराणसी के एक गर्ल्स हॉस्टल में हो गई. बताया गया कि लड़की का शव फांसी के फंदे से लटकता बरामद हुआ था. पहले इसे आत्महत्या माना गया. हालांकि पीड़िता के परिवार ने अब हत्या की आशंका जताई है. परिवार को रेप की भी आशंका लग रही है. लेकिन रेप की बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.

हत्या का मामला दर्ज किया

वाराणसी पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वाराणसी पुलिस का दावा है कि पीड़िता के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी. पुलिस का दावा ये भी है कि इस मामले को लेकर बहुत से लोग ग़लत तरह के दावे कर रहे हैं. झूठे दावे को लेकर भी वाराणसी पुलिस कार्रवाई करेगी. 

Advertisement

पीड़िता के परिजनों के आरोप के बाद इस संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सासाराम में पीड़िता की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय लोगों ने कल शाम कैंडल मार्च भी निकाला. सासाराम में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. पीड़िता ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, इसकी जांच वाराणसी पुलिस कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आ सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, की जल्द सुनवाई की मांग, CJI ने फिलहाल नहीं दी तारीख

Advertisement

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of the Day: Farmers Protest | Nagpur Violence Updates | Chhattisgarh Naxal Attack