बीजेपी और संघ की भाषा बोल रहे अरविंद केजरीवाल : स्‍वामी प्रसाद मौर्य

स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, न वह पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना.

बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नोटों पर लक्ष्‍मी-गणेश की फोटो छापने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल बीजेपी व राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाषा बोल रहे हैं.

बलिया में जिला मुख्यालय पर गुरुवार रात पत्रकारों से बातचीत में स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल को न तो भारतीय संविधान का ज्ञान है, न वह पंथनिरपेक्ष और धर्मनिरपेक्ष भारतीय संविधान का सम्मान करना जानते हैं.''मौर्य ने दावा किया, ‘‘केजरीवाल की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस से मिलीभगत स्पष्ट हो गई है. केजरीवाल वही बोल रहे हैं, जो आरएसएस उनसे बुलवा रहा है.''

सपा नेता ने आरोप लगाया कि अनाप-शनाप टिप्पणी करने वाले केजरीवाल वोट के लालच में कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने सवाल किया, जब 34 करोड़ देवी-देवता हैं और दो की तस्वीर नोट पर छाप देंगे तो शेष देवी-देवताओं का क्या होगा.

गौरतलब है कि केजरीवाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा था कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार कमजोर होने के कारण देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. उन्होंने दावा किया था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए देश को बहुत सारे प्रयास करने के साथ ही ‘‘हमारे देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है.''

केजरीवाल ने कहा था, ‘‘आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि हमारे नोटों पर एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर है. यह जिस स्थिति में है, वैसी ही रहनी चाहिए, लेकिन दूसरी तरफ भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र छपे होने चाहिए.''

ये भी पढ़ें:-

"जनता चाहती है" : CM केजरीवाल ने 'करेंसी पर देवताओं की तस्वीर' के लिए PM को लिखा खत

"राजनीति असल मुद्दों पर होनी चाहिए", केजरीवाल के नोट वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

केजरीवाल ने PM Modi को लिखा पत्र, नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की मांग की

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article