BJP का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें राष्ट्रीय पार्टियां : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन राष्ट्रीय दलों को यह भूल जाना चाहिए कि क्षेत्रीय दल उनका कोई नुकसान कर रहे हैं. अगर कभी क्षेत्रीय दलों का नुकसान हुआ है तो दिल्ली की सरकारों ने हमेशा उनका नुकसान किया है.’’

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
लखनऊ:

आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में शामिल समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय दलों को प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूती  यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपने 'झूठे आंकड़ों' को सही साबित करने के लिए एक विदेशी कंपनी को 200 करोड़ रुपये देने का आरोप भी लगाया. अखिलेश ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा पूरे देश में सत्याग्रह किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘मैं बधाई देना चाहता हूं कि वह सत्याग्रह और रफ्तार से मनाएं.''

उन्होंने एक अन्य सवाल पर राष्ट्रीय दलों को संदेश देते हुए कहा, ‘‘सवाल राहुल गांधी के साथ सहानुभूति का नहीं बल्कि इस बात का है कि देश का लोकतंत्र और संविधान बचेगा कि नहीं. हम किसी दल को सहानुभूति नहीं दे सकते, लेकिन यह कह सकते हैं कि प्रदेश में जो मजबूती से भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं उन दलों का सहयोग और मदद उन राष्ट्रीय दलों को करना चाहिए.'' सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन राष्ट्रीय दलों को यह भूल जाना चाहिए कि क्षेत्रीय दल उनका कोई नुकसान कर रहे हैं. अगर कभी क्षेत्रीय दलों का नुकसान हुआ है तो दिल्ली की सरकारों ने हमेशा उनका नुकसान किया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ आज सीबीआई(केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग क्षेत्रीय दलों को निशाना बना रहे हैं. चाहे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हों, लालू प्रसाद यादव जी हों, जयललिता रही हों, चाहे आज स्टालिन हों, केसीआर (के चंद्रशेखर राव) हों, चाहे दिल्ली की आम आदमी पार्टी हो. इसलिए राष्ट्रीय पार्टियों के लिए क्षेत्रीय पार्टियां खतरा नहीं है बल्कि स्थिति यह आ गई है कि क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय पार्टियों का मुकाबला करेंगी.''

Advertisement

उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा, ‘‘गठबंधन बनाना हमारा काम नहीं है. गठबंधन के साथ सहयोग करना हमारा काम है.'' यादव ने एक सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा कोई दल नहीं है बल्कि न जाने कैसा संगठन है. सवाल यह नहीं है कि सांप्रदायिक कौन है. हमारे देश का पढ़ा-लिखा और जागरूक वर्ग अगर सांप्रदायिक हो जाए और वह झूठ को सच मानने लगे तो उससे बड़ा खतरा समाज और लोकतंत्र को कोई नहीं हो सकता. आज हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी पांच जून तक प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर अपना संगठन तैयार कर लेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मजबूती से मुकाबला करेगी. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने इस अवसर पर कहा कि हाल ही में कोलकाता में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से कम से कम 40 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास के झूठे दावे और आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बजट भाषण में प्रदेश की विकास दर 16.9% बताई गई. सरकार जो यह झूठ बोलती है, उसके लिए उसने कंसलटेंट रखा है कि यह झूठ कैसे सच में बदला जाए. अपना एक झूठ छिपाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपये सरकार दे रही है. डेलॉइट कंपनी को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं.''

Advertisement

गौरतलब है कि डेलॉइट एक अंतरराष्ट्रीय पेशेवर सेवा नेटवर्क है जिसका मुख्यालय लंदन में है. यह दुनिया की बड़ी अकाउंटिंग फर्म में शामिल है. यह कंपनी ऑडिट, कंसलटिंग, वित्तीय परामर्श, जोखिम संबंधी परामर्श और कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराती है. यादव ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल (शनिवार) को अपनी सरकार की छठी (सत्ता में छह साल पूरे होने पर) मनाते हुए कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. पता नहीं कौन सा अर्थशास्त्री बैठा है जो यह बताता है.''

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर नौजवानों को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार से हर बार पूछा गया कि आप बेरोजगारी दर मत बताइए, रोजगार की दर बताइए. सरकार कहती है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर मात्र 4.2 प्रतिशत है. इसका मतलब यह हुआ कि आपने सबको नौकरी और रोजगार दे दिया लेकिन सच्चाई यह है कि पढ़ने-लिखने के बाद बड़ी संख्या में नौजवान घर पर बैठे हुए हैं.''

यादव ने उत्तर प्रदेश में रोबोटिक्स प्लांट लगाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा की आड़ में उन पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘मुख्यमंत्री ट्वीट कर रहे हैं कि हम रोबोटिक्स का प्लांट लगाएंगे. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की छठी मना ली. मैं उन्हें बधाई देता हूं लेकिन कम से कम वह यह बता दें कि जब रोबोटिक्स प्लांट से बनकर रोबोट निकलेगा तो वह कौन से वस्त्र पहनकर निकलेगा. जहां लोगों के पास नौकरी और रोजगार नहीं है, जहां आप स्वदेशी की बात करते थे, आप जहां नौकरी और रोजगार देने की बात करते थे वहां आप रोबोटिक्स प्लांट लगा रहे हैं. आप किसको गुमराह कर रहे हैं.''

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग
Topics mentioned in this article