उत्तर प्रदेश के महोबा शहर में बीती रात एक युवक की ट्रक से कुचलकर हुई मौत के मामले में उस समय नया मोड़ आया जब उसकी मौत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. इस वीडियो में सिर्फ दो सेकेंड में ही युवक की मौत हो गई. मारपीट कर एक दबंग ने उसे चलते ट्रक के पहिए के नीचे फेंक दिया. दिल दहला देने वाली दो सेकेंड की इस मौत ने सबके रोगंटे खड़े कर दिए.
लाइव हत्या का यह मामला शहर के झलकारी बाई इलाके का है. जहां एक दबंग ने अपनी पत्नी के साथ युवक को सरेआम जमकर मारा पीटा और फिर इस कदर हैवान बन गया कि चलते ट्रक के नीचे फेंक दिया. शहर कोतवाली इलाके के झलकारी बाई तिराहे पर स्थित किराना की दुकान में सामान लेने के दौरान दो व्यक्तियों के बीच विवाद हो गया था. मामूली कहासुनी के दौरान हुए विवाद में दबंग युवक ने मारपीट के बाद मृतक का सिर पड़कर उसे ट्रक के पहिए के नीचे फेंक दिया, इस दर्दनाक घटना में 38 बर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, पतिवरा मोहल्ले में रहने वाले विनोद धुरिया बालू के डंप में मजदूरी का कार्य करते चले आ रहे हैं. बीती देर रात डंप में काम करने के दौरान वह घर जा रहे थे. तभी किराना की दुकान में कुछ सामान की खरीदारी करने लगे थे. मोहल्ले का ही गुलाब सिंह अहिरवार अपनी पत्नी के साथ आया और अचानक गाली गलौज कर विवाद करने लगा था. इस दौरान गुलाब सिंह अहिरवार ने विनोद की गर्दन पकड़कर उसे ट्रक के के पहिए के नीचे डाल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. इस लाइव मौत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. ट्रक के नीचे दबते ही दो सेकेंड में विनोद की मौत हो गई. मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है.
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट के दौरान धक्का देने से युवक ट्रक पिछले पहिए के नीचे आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मुख्य आरोपी सहित ट्रक चालक फरार है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.