यूपी के जौनपुर में एक दिन में 43 कोरोना संक्रमित, ज्यादातर प्रवासी श्रमिक

अब तक जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों कीसंख्या 91 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जौनपुर:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 43 लोग संक्रमित पाये गये. इससे पहले सुबह बीएचयू से आई रिपोर्ट में चार सगे भाइयों समेत कुल 28 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 15 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. अब तक जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों कीसंख्या 91 हो गई है.

ये सभी लोग मुंबई और अन्य इलाकों से विभिन्न साधनों से जौनपुर पहुंचे हैं. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 43 मामले पॉजिटिव मिले है. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है.

इनमें 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी है. बुधवार को मृत युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में जिले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. जिले में अब 78 लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रवासियों ने बढ़ाई UP की टेंशन, बाराबंकी में मिले 95 कोरोना पॉजिटिव

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Encounter News: Begampur में बदमाशों से मुठभेड़, एनकाउंटर में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी
Topics mentioned in this article