उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस से 43 लोग संक्रमित पाये गये. इससे पहले सुबह बीएचयू से आई रिपोर्ट में चार सगे भाइयों समेत कुल 28 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद दोपहर बाद आई रिपोर्ट में 15 और लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. अब तक जौनपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों कीसंख्या 91 हो गई है.
ये सभी लोग मुंबई और अन्य इलाकों से विभिन्न साधनों से जौनपुर पहुंचे हैं. जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 43 मामले पॉजिटिव मिले है. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है.
इनमें 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी है. बुधवार को मृत युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. ऐसे में जिले में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. जिले में अब 78 लोगों का इलाज चल रहा है.