भारतीयों के लिए सुनहरा मौका: अब बिना प्रॉपर्टी और ट्रेड लाइसेंस पाएं UAE का गोल्डन वीजा, जानें कैसे करें अप्लाई

UAE Golden Visa for Indians: अगर आप भी UAE जाने का प्लान बना रहे हैं, तो विदेश में बसने, काम करने या वहां बिजनेस शुरू करने का सपना अब करोड़ों खर्च किए बिना भी पूरा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UAE Golden Visa Rule Change: रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय इस नई वीजा स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूएई ने भारतीयों के लिए गोल्डन वीजा की नई नॉमिनेशन आधारित स्कीम लॉन्च की है.
  • अब गोल्डन वीजा पाने के लिए करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदने की जरूरत नहीं है.
  • सिर्फ लगभग 23.30 लाख रुपये देकर गोल्डन वीजा हासिल किया जा सकता है.
  • इस स्कीम का ट्रायल स्टेज भारत और बांग्लादेश में शुरू किया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अगर आप भी दुबई जाकर बसने या काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार मौका है. अब भारतीयों को यूएई का गोल्डन वीजा (UAE Golden Visa for Indians) लेने के लिए ना तो करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदनी पड़ेगी और ना ही ट्रेड लाइसेंस की जरूरत है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने एक नई वीजा स्कीम लॉन्च की है, जो 'नॉमिनेशन आधारित' (UAE Nomination-based Golden Visa) है. इस वीजा को पाने के लिए अब पहले जैसी भारी-भरकम इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी. 

अब सिर्फ लगभग 23.30 लाख रुपये देकर गोल्डन वीजा (Golden Visa India to UAE) हासिल किया जा सकता है. यहां हम आपको इसके आवेदन का तरीका भी बता दे रहे हैं.

पहले क्या था UAE Golden Visa को लेकर नियम?

अब तक भारतीयों के लिए यूएई का गोल्डन वीजा लेने का एकमात्र रास्ता था प्रॉपर्टी खरीदना जिसकी कीमत करीब 4.66 करोड़ रुपये हो या फिर किसी बड़े बिजनेस में इनवेस्ट करना. लेकिन अब इस नई स्कीम से ये प्रोसेस बहुत आसान हो गया है.

Advertisement

भारत और बांग्लादेश से शुरू हो रहा है ट्रायल

इस नई वीजा स्कीम का पहला चरण भारत और बांग्लादेश में शुरू किया गया है. भारत में इस प्रोग्राम को RAYD ग्रुप नाम की एक कंसल्टेंसी कंपनी हैंडल कर रही है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रायद कमाल अयूब के मुताबिक, ये भारतीयों के लिए यूएई जाने का एक गोल्डन मौका है.

Advertisement

गोल्डन वीजा के लिए आवेदन कैसे करें?

नामांकन आधारित वीजा के लिए जब कोई व्यक्ति अप्लाई करेगा, तो सबसे पहले उसकी बैकग्राउंड जांच होगी. इसमें चेक किया जाएगा कि उस व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला या मनी लॉन्ड्रिंग केस तो नहीं है. इतना ही नहीं, उसका सोशल मीडिया भी देखा जाएगा.इसके अलावा ये भी जांचा जाएगा कि क्या वह व्यक्ति किसी फील्ड जैसे बिजनेस, फाइनेंस, स्टार्टअप, प्रोफेशनल सर्विसेज, साइंस या कल्चर से जुड़कर यूएई की ग्रोथ में योगदान दे सकता है.

Advertisement

दुबई जाए बिना भी हो सकता है प्री-अप्रूवल

इस स्कीम की एक और खास बात ये है कि अप्लिकेंट को दुबई जाने की जरूरत नहीं है. वह अपने देश से ही वीजा के लिए प्री-अप्रूवल ले सकता है. इसके बाद आगे की प्रोसेस शुरू होगी.

Advertisement

नई वीजा स्कीम से क्या होगा फायदा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले तीन महीनों में 5,000 से ज्यादा भारतीय इस नई वीजा स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यानी नई गोल्डन वीजा स्कीम लॉन्च होने से आने वाले समय में यूएई में भारतीयों की मौजूदगी और ज्यादा बढ़ सकती है. 

ये खबर उनके लिए बेहद जरूरी है जो विदेश में बसने, काम करने या वहां बिजनेस शुरू करने का सपना देख रहे हैं. अब ये सपना करोड़ों खर्च किए बिना भी पूरा हो सकता है. इसलिए अगर आप भी UAE जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस स्कीम की पूरी जानकारी जरूर लें और सही समय देखकर फटाफट आवेदन कर लें.
 

Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar के भगवा-ए-हिंद के बाद Congress के Udit Raj ये बोलकर फंसे