साइबर अलर्ट! क्या आपका बैंकिंग पासवर्ड है सेफ? SBI ने दिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए 8 टिप्स

Online Banking : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंकिग पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए ग्राहकों को कुछ टिप्स दिए हैं. बैंक ने एक ट्वीट करके आठ टिप्स दिए हैं, जिसका ध्यान रखते हुए ग्राहकों को अपना पासवर्ड बनाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SBI ने ऑनलाइन बैंकिंग के लिए स्टॉन्ग पासवर्ड रखने के दिए टिप्स.
नई दिल्ली:

इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का सबसे अहम डिजिटल टूल है. खासतौर पर महामारी के दौरान इसका इस्तेमाल और महत्व पहले से कहीं ज्यादा हो गया है. ऐसे में इसकी सिक्योरिटी (cyber security) भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. सेफ इंटरनेट बैंकिंग अब हमारी आधारभूत जरूरतों में से है, ऐसा कह सकते हैं, क्योंकि देश की सारी आबादी तो नहीं, लेकिन आबादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा अब इसका इस्तेमाल करता है और इस पर निर्भरता भी बहुत बढ़ गई है.

इसी को देखते हुए देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बैंकिग पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए ग्राहकों को कुछ टिप्स दिए हैं. बैंक ने एक ट्वीट करके आठ टिप्स दिए हैं, जिसका ध्यान रखते हुए ग्राहकों को अपना पासवर्ड बनाना चाहिए.

Advertisement
सेफ बैंकिंग के लिए मजबूत पासवर्ड की जरूरत

आपको भी पता होगा कि जैसे-जैसे इंटरनेट बैंकिंग से चीजें आसान हुई हैं वैसे ही इसकी सिक्योरिटी को लेकर अक्सर ही नए मामले सामने आते हैं. दुनिया के डिजिटलाइज होने के बाद ही साइबर क्राइम के भी मामले सामने आते रहते हैं. हैकर्स और आपकी बैंकिंग के बीच में आपको सिक्योरिटी उपलब्ध कराने वाली जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है वह है- पासवर्ड. पासवर्ड आपके और हैकर्स के बीच सबसे मजबूत फ़ायरवॉल का काम करता है.  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पासवर्ड को सुरक्षित और मजबूत बनाने के 8 तरीके बताएं हैं जिन्हें हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.

Advertisement

SBI Credit Card : क्रेडिट कार्ड चोरी हुआ या खो गया, तो मिनटों में इन तरीकों से तुरंत करवाएं ब्लॉक

Advertisement
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए 8 टिप्स

1. पासवर्ड में Uppercase और Lowercase दोनों का कॉम्बिनेशन होना जरूरी है जैसे - aBjsJ7uZ
2. नंबर्स और सिंबल दोनों का इस्तेमाल करें जैसे - AcjsE7u5t1!@
3.आपके पासवर्ड में कम से कम 8 लेटर्स होने जरूरी है जैसे - aBgcE7pH
4. डिक्शनरी वर्ड्स का यूज बिल्कुल ना करें जैसे - itislocked या फिर thisismypassword
5. याद रखने वाले कीबोर्ड पाथ 'qwerty' या 'asdfg' का इस्तेमाल ना करें और इसकी जगह ":)'', ":/' का यूज कर सकते हैं.
6. बहुत कॉमन पासवर्ड न यूज करें जैसे - 12345678 या abcdefg.
7. आसानी से अनुमान लगाने वाले सब्सटिट्यूशन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें जैसे DOORBELL-DOOR8377
8. अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने नाम और डेट ऑफ बर्थ से कभी न जोड़ें जैसे - Ramesh@1970

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?
Topics mentioned in this article