अलास्का के एंकोरेज में रूस और अमेरिका के राष्ट्रपतियों का शिखर सम्मेलन यूक्रेन युद्ध पर चर्चा के लिए हुआ था. ट्रंप और पुतिन की लगभग तीन घंटे की बैठक में कोई निर्णायक समझौता या सीजफायर पर सहमति नहीं बन पाई. बैठक में दोनों नेताओं के साथ उनके वरिष्ठ सलाहकार भी शामिल थे, जिन्होंने वार्ता को गहन और रचनात्मक बताया.