SBI Kisan Credit Card : किसानों के लिए 3 लाख तक का लोन, YONO ऐप से आसानी से करिए अप्लाई

SBI Kisan Credit Card Scheme के माध्यम से कार्ड धारक किसान तीन लाख तक का लोन ले सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Kisan Credit Card Scheme : SBI के ग्राहक 3 लाख तक के लोन के लिए कर सकते हैं अप्लाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

किसान क्रेडिट कार्ड या KCC केंद्र की एक ऐसी योजना है जिससे हमारे देश के किसानों को वक्त पर कर्ज मिलता है. इस स्कीम को साल 1998 में केंद्र सरकार ने शुरू किया था. इस योजना के पीछे सरकार का मकसद है किसानों को समय पर लोन मुहैया करा पाना. इसमें ब्याज दर की बात करें तो ये 2 प्रतिशत से शुरू होता है जबकि अधिकतम ब्याज दर 4 प्रतिशत रखा गया है. इस योजना के माध्यम से कार्ड धारक किसान 3 लाख तक का लोन ले सकता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई किया जा सकता है और इसके फायदे क्या-क्या हैं.

SBI से ऐसे बनवा सकते हैं KCC

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपका खाता SBI में होना चाहिए. आप बैंक की शाखा में जाकर केसीसी के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके अलावा आप घर पर अपने मोबाइल फोन के जरिए YONO ऐप का इस्तेमाल कर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते हैं. आपको बस YONO agriculture platform पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कर देना है.

ये भी पढ़ें : SBI Easy Ride Scheme : बाइक के लिए लोन लेना हुआ आसान, घर बैठे मिलेगी 3 लाख तक की रकम

Advertisement

चलिए इसका पूरा प्रोसेस जान लेते हैं-

  • सबसे पहले आप SBI YONO ऐप डाउनलोड करें.
  • या तो फिर आप https://www.sbiyono.sbi/index.html वेबसाइट पर लॉगिन भी कर सकते हैं, दोनों में से कोई एक ऑप्शन ले सकते हैं.
  • योनो कृषि के ऑप्शन पर जाएं.
  • इसके बाद में ‘खाता' वाले ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट कर लें.
  • यहां KCC review सेक्शन पर जाएं.
  • आवेदन पर क्लिक करें और सामने जो विंडो खुल रही है उसमें मांगी गई जानकारियां भरें और सबमिट कर दें. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: SBI कस्टमर्स! पेंशन स्कीम में निवेश कर कमाएं अच्छा रिटर्न, YONO ऐप पर NPS Account के लिए करें रजिस्टर

Advertisement

जानें एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • केसीसी एक Revolving कैश क्रेडिट अकाउंट की तरह है.
  •  3 लाख रुपये तक के त्वरित उधारकर्ताओं के लिए 3% ब्याज सबवेंशन.
  • फसल की अवधि और फसल के लिए विपणन अवधि के अनुसार चुकौती यानी कि रिपेमेंट.
  • सभी पात्र केसीसी धारकों के लिए RuPay कार्ड का आवंटन.
  • RuPay कार्डधारकों के लिए 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा. इसके लिए 45 दिनों में एक बार कार्ड एक्टिवेट होना चाहिए.

Video : डीजल के दामों में कमी से खुश नहीं किसान

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article