WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज, अब Whatsapp Pay के जरिये सीधे ऐप से कर सकेंगे UPI पेमेंट, इस तरह करें इस्तेमाल

आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में व्हाट्सएप पे WhatsApp Pay के लिए यूजर ऑनबोर्डिंग पर सीमा हटाने के अपने फैसले की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) के लिए मौजूदा UPI गाइडलाइन का पालन करना जारी रखना होगा

WhatsApp दुनियाभर में एक बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. अगर आप भी WhatsApp यूज करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. इसके पेमेंट फीचर व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को भारत में अपने पूरे यूजर बेस के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface -UPI) सर्विसेज को शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India - NPCI) ने हाल ही में व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) के लिए यूजर ऑनबोर्डिंग पर सीमा हटाने के अपने फैसले की घोषणा की थी.

एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में, NPCI ने घोषणा की, “नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने व्हाट्सएप पे (थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर) के लिए UPI यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. अब व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) भारत में अपने एंटायर यूजर बेस तक UPI सेवाओं का विस्तार कर सकता है.“

इस फैसले से भारत में व्हाट्सएप (WhatsApp) के 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को फायदा होगा. इससे पहले, इस सर्विस को करीब 100 मिलियन व्हाट्सएप यूजर ही इस्तेमाल कर सकते थे.जब व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) लॉन्च किया गया था, तो NPCI ने यूजर्स की संख्या पर सख्त सीमाएं लगा दी थीं यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्लेटफॉर्म सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड को बनाए रखते हुए भारत की मैसिव डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम की डिमांड को मैनेज कर पा रहा है या नहीं.

नवंबर 2022 तकयूजर कैप को 100 मिलियन तक बढ़ाया

इसलिए शुरुआत में, UPI यूजर्स का केवल एक छोटा हिस्सा ही इस सर्विस का इस्तेमाल कर सका. कंप्लायंस और ऑपरेशनल एफिशिएंसी को मॉनिटर करते हुए NPCI धीरे-धीरे सीमा बढ़ाता गया.नवंबर 2022 तक, यूजर कैप को 100 मिलियन तक बढ़ा दिया गया था, जिससे व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को अपने सिस्टम को रिफाइन करने और आगे विस्तार करने से पहले स्केलेबिलिटी या सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों से को संबोधित करने का मौका मिला.

NPCI का लिमिट हटाने का फैसला

जब NPCI ने देखा कि व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) ने UPI पेमेंट सर्विसेज के लिए जरूरी सभी ऑपरेशनल, सिक्योरिटी और कंप्लायंस स्टैंडर्ड को पूरा किया है. फिर उसके बाद लिमिट हटाने का फैसला लिया गया.इस फैसले के बाद भी, व्हाट्सएप पे (WhatsApp Pay) को थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स (TPAP) के लिए मौजूदा UPI गाइडलाइन का पालन करना जारी रखना होगा.

भारत के UPI इकोसिस्टम पर इसका असर

देश में 500 मिलियन से ज्यादा व्हाट्सएप यूजर के साथ, यह अपडेट भारत के यूपीआई इकोसिस्टम को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए तैयार है. WhatsApp Pay अब अपने पेमेंट फीचर को शानदार तरीके से प्रमोट कर सकता है. यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे मार्केट लीडर्स के लिए यह एक चुनौती पेश कर सकता. मौजूदा समय में बड़ी संख्या में लोग UPI ट्रांजैक्शन के लिए इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

पेमेंट करने के लिए WhatsApp का इस्तेमाल

अब आप बड़ी आसानी उस बैंक अकाउंट का यूज करके पेमेंट कर सकते हैं जिसे आपने WhatsApp पर पेमेंट से लिंक किया है. अपनी चैट में पेमेंट रिक्वेस्ट रिसीव करने के बाद अपने ऑर्डर का पमेंट करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Pay with UPI के विकल्प पर टैप करें.
  • अपने ऑर्डर को रिव्यू करें, फिर Continue पर टैप करें.
  • अगर आपने पहले ही व्हाट्सएप (WhatsApp) पर पेमेंट सेट कर लिया है, तो आप उस लिंक किए गए बैंक अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं. अगर आपने व्हाट्सएप पर पेमेंट सेट नहीं किया है, तो Pay on WhatsApp सेलेक्ट करें > Continue करने पर आपको व्हाट्सएप पर पेमेंट सेट करने के लिए ऑटोमेटिकली रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  • अब पेमेंट डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद Send payment पर टैप करें.
  • आखिर में पेमेंट कंप्लीट करने के लिए अपना UPI PIN एंटर करें.

Featured Video Of The Day
Sambhal से सनातन तक…Acharya Vikramaditya और Anurag Bhadauria के बीच ज़ोरदार बहस