SBI की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने करें कमाई

क्या आप बैंक को लोन दे सकते हैं और लोन देने के एवज में ब्याज ले सकते हैं. जी हां, सुनने में अजीब लगता है लेकिन ऐसा संभव है. आप एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में नहीं जानते होंगे. यह वह स्कीम में जिसमें आप बैंक में एक मुश्त रकम जमा करते हैं और बैंक से हर महीना ब्याज ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
हर महीने कमाई का आसान तरीका
नई दिल्ली:

SBI Annuity Deposit Scheme: क्या आप बैंक को लोन दे सकते हैं और लोन देने के एवज में ब्याज ले सकते हैं. जी हां, सुनने में अजीब लगता है लेकिन ऐसा संभव है. आप एन्युटी डिपॉजिट स्कीम के बारे में नहीं जानते होंगे. यह वह स्कीम में जिसमें आप बैंक में एक मुश्त रकम जमा करते हैं और बैंक से हर महीना ब्याज ले सकते हैं. इसे आसान भाषा में ऐसे भी समझ सकते हैं कि आपने अपनी रकम बैंक को इस्तेमाल करने के लिए दी और बैंक आपको इसके बदले हर महीने ब्याज देगा, यानी एक मुश्त जमा पर आपको हर महीने पैसा मिलेगा. यह एक प्रकार से रेगुलर इनकम का जरिया भी बन जाता है. एसबीआई इस प्रकार की स्कीम चला रहा है. अमूमन सभी बैंकों में इस प्रकार की स्कीम चलती है. संभव है कि अलग अलग बैंक इस स्कीम का अलग नाम हो.

बात SBI Annuity Deposit Scheme की
एसबीआई की साइट के अनुसार इस स्कीम का उद्देश्य जमाकर्ता को एकबारगी एकमुश्त राशि का भुगतान करने और इसे समान मासिक किस्तों (ईएमआई) में प्राप्त करने में सक्षम बनाना, जिसमें मूलधन का हिस्सा और घटते मूलधन पर ब्याज शामिल है, जिसकी त्रैमासिक अंतरालों पर चक्रवृद्धि आधार पर आकलन किया जाता है एवं मासिक मूल्य पर छूट दी जाती है.

SBI Annuity Deposit Scheme की विशेषताएं

  • ग्राहक को एकबारगी एकमुश्त राशि जमा करने तथा पुन:भुगतान मासिक वार्षिकी किस्त में प्राप्त करने हेतु समर्थ बनाना, जिसमें मूल राशि का एक हिस्सा एवं ब्याज शामिल हो.    
  • जमा की अवधि: 36/60/84 या 120 महीने
  • सभी शाखाओं में उपलब्ध
  • संबंधित अवधि के लिए रुपए 1000/- की न्यूनतम मासिक वार्षिकी के आधार पर जमा राशि
  • रुपए 15,00,000/- तक की जमा राशि के लिए समय से पहले भुगतान की अनुमति है. सावधि जमाओं पर यथा लागू दंड प्रभारित होगा. जमाकर्ता की मृत्यु के मामले में, बिना किसी सीमा के समय से पहले भुगतान की अनुमति दी जाती है.
  • अधिकतम जमा राशि : कोई ऊपरी सीमा नहीं.
  • जनता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमाओं पर यथा लागू ब्याज दर.
  • वार्षिकी का भुगतान, जमा करने के बाद के महीने की सालगिरह की तारीख को किया जाता है.
  • यदि वह तिथि उपलब्ध न हो (29 वीं, 30 वीं और 31 वीं तारीख), तो उसका भुगतान अगले महीने के पहले दिन किया जाएगा.
  • नामांकन एक व्यक्ति के पक्ष में उपलब्ध है.
  • विशेष मामलों में वार्षिकी की शेष राशि के 75% तक ओवरड्राफ्ट/ऋण प्रदान किया जा सकता है.
  • ओडी/ऋण के संवितरण के बाद, आगे वार्षिकी का भुगतान केवल ऋण खाते में जमा किया जाएगा.
  • सावधि जमा के बदले यूनिवर्सल पासबुक जारी किया जाता है.
  • शाखाओं के बीच अंतरण करने की अनुमति है. 

इस स्कीम में कुछ नियम एवं शर्तें भी हैं -

  • जमाकर्ता की मृत्यु के मामले में समय से पहले बंद करने की अनुमति है. रुपये 15.00 लाख तक की जमा राशि के लिए समय से पहले भुगतान की भी अनुमति है.
  • जैसा कि सावधि जमा के मामले में लागू होता है, समय से पहले भुगतान के लिए जुर्माना लगाया जाता है.


भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की कई ऐसी स्‍कीम्‍स हैं, जो फिक्‍स्‍ड इनकम के लिए बेहतर ऑप्‍शन हैं. ऐसी ही एक स्‍कीम SBI एन्युटी डिपॉजिट योजना (SBI Annuity Deposit Scheme) है. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है. उसके बाद हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में कस्‍टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है. 

Advertisement

कितना मिलता है ब्याज

बताया जा रहा है कि इस स्‍कीम में ब्‍याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा है. स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज दर मिलती है, जो बैंक के एफडी (Fixed Deposit) पर मिलती है. 
एन्‍युटी इनकम पर लगेगा टैक्‍स
एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर जुड़े हुए सेविंग्‍स अकाउंट में डाला जाता है. (सारी जानकारी एसबीआई की साइट से ली गई है)
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India
Topics mentioned in this article