Paytm पर बुक करें LPG सिलेंडर, 900 रुपये के कैशबैक सहित मिलेंगे कई फायदे, देखें डिटेल्स

पेटीएम से सिलेंडर बुकिंग बेहद आसान और बिना किसी परेशानी के होगी. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पेटीएम ने नई व्यवस्था की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
LPG Cylinder Booking : Paytm सिलेंडर बुकिंग के साथ कई फायदे दे रहा है.
नई दिल्ली:

गैस सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग कर आप कई फायदे हासिल कर सकते हैं. Paytm ऐसे कई आकर्षक फायदे लेकर आया है जो सिलेंडर बुकिंग के आपके अनुभव को और सहज बना देंगे. अब पेटीएम यूजर आईवीआर, मिस्ड कॉल या वॉट्सएप के जरिए सिलेंडर बुक कर सकते हैं और इसका पेमेंट पेटीएम से कर सकते हैं.

इन्हें मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक

अगर आप अगर एक बार में तीन सिलेंडर बुक करते हैं तो 900 रुपए तक का कैशबैक भी मिल सकता है, लेकिन एक शर्त के साथ. ये कैशबैक उन्हीं लोगों को मिलेगा जो ग्राहक पहली बार पेटीएम से सिलेंडर बुक करेंगे. इसके अलावा बुकिंग करने वालों को एश्योर्ड पेटीएम फर्स्ट प्वाइंट्स भी मिलेंगे, जिसका फायदा वॉलेट बैलेंस के रूप में लिया जा सकेगा.

WhatsApp पर मिनटों में ढूंढे कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर, ये है प्रोसेस

ऐसे करें पेटीएम से बुकिंग

- पेटीएम से सिलेंडर बुकिंग बेहद आसान और बिना किसी परेशानी के होगी. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पेटीएम ने नई व्यवस्था की है.

- अब यूजर को केवल पेटीएम की बुक गैस सिलेंडर टैब पर जाना है. इस टैब पर जाकर गैस कंपनी चुनें.

- अपना मोबाइल नंबर डालें, एलपीजी आईडी डालें और कस्टमर नंबर एंटर कर दें बस फिर भुगतान करें.

- जो भी आपके सबसे नजदीक गैस एजेंसी होगी उससे आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर गैस सिलेंडर पहुंच जाएगा. तीन प्रमुख गैस कंपनियां जिनमें इंडेन, एचपी और भारत गैस सिलेंडर शामिल हैं, इनके ग्राहक पेटीएम की इस नई सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

वैक्सीन लगवाइए, फ्लाइट टिकट पर 10% की छूट पाइए, Indigo दे रहा ऑफर; ऐसे होगी बुकिंग

सुनिश्चित कैशबैक और ढेरों फायदे

पहली बार पेटीएम से बुकिंग करने वालों को कैशबैक मिलना निश्चित है. जो ग्राहक एक साथ तीन सिलेंडर बुक करेंगे उन्हें 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस कैशबैक के अलावा ग्राहक अब पेटीएम के जरिए सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक भी कर सकता है. यानी बुकिंग के बाद सिलेंडर आपके पास कब तक और कहां से पहुंच रहा है आप अब ये आसानी से ट्रैक कर सकते हैं.

साथ ही रिफिल्स के लिए रिमाइंडर्स भी पेटीएम ही देगा, अपनी ऑटोमेटेड इंटेलिजेंट रिमाइंडर फीचर के जरिए. तो अब सिलेंडर से जुड़ी सारी फिक्र पेटीएम के हवाले करके निश्चिंत हो जाइए.

Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup में 10 का दम दिखाने वाली Parunika Sisodia के पिता हुए गदगद
Topics mentioned in this article