अचानक गिर गई है Instagram Reach? ये कारण हो सकते हैं जिम्मेदार, तुरंत कर लें सुधार

Instagram Reach: अगर आपकी Instagram Reach अचानक गिर गई है, तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है और इस कंडीशन में आप क्या कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्यों गिरती है Instagram Reach?

Instagram Reach: अगर आपकी Instagram Reach अचानक गिर गई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा आजकल बहुत से क्रिएटर्स और बिजनेस अकाउंट्स के साथ हो रहा है. अच्छी खबर ये है कि ज्यादातर मामलों में Reach गिरना ठीक किया जा सकता है, बस सही वजह समझनी होती है. आइए जानते हैं इस कंडीशन में आप क्या कर सकते हैं. 

अब Aadhaar में घर बैठे कर सकेंगे ये बड़े बदलाव, 28 जनवरी को लॉन्च होगा New Aadhaar App का 'फुल वर्जन', जानें क्या होंगे नए फीचर्स

Reach गिरने का मतलब क्या है?

दरअसल, पहले इंस्टाग्राम हमें Reach और Impressions दिखाता था, लेकिन 2025 से Instagram ने ज्यादा फोकस Views पर कर दिया है. अगर आपके पोस्ट या रील्स पर Views कम हो रहे हैं, प्रोफाइल विजिट घट रही हैं या Stories कम लोग देख रहे हैं, तो ये Reach ड्रॉप का संकेत है.

क्यों गिरती है Instagram Reach?

गलत पोस्टिंग टाइम

अगर आप तब पोस्ट कर रहे हैं जब आपकी ऑडियंस ऑनलाइन ही नहीं है, तो पोस्ट को शुरुआत में एंगेजमेंट नहीं मिलेगा. Instagram ऐसे पोस्ट आगे नहीं बढ़ाता है. ऐसे में हमेशा अपनी Insights में जाकर देखें आपकी ऑडियंस कब सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है और उसी समय पोस्ट करें.

बार-बार एक ही टाइप का कंटेंट डालना

अगर आप बार-बार एक जैसी Reels या कंटेंट डाल रहे हैं, तो Instagram उसे 'स्टेल' मान लेता है. ऐसे में पुराने आइडिया को नए एंगल, नए Hook और नए फॉर्मेट के साथ पोस्ट करें.

पहले 3 सेकंड बोरिंग होना

आज के समय में लोग बहुत तेजी से अपनी स्क्रिन को स्क्रॉल करते हैं. ऐसे में अगर पहले 2-3 सेकंड में ध्यान नहीं खींचा, तो Reel वहीं मर जाती है. इसलिए हमेशा अपनी रील या पोस्ट की शुरुआत को दिलचस्प बनाए. इसके लिए आप शुरुआत में सवाल पूछ सकते हैं या कोई बड़ा दावा कर सकते हैं. ताकि यूजर कम से कम 3 सेकंड तक वीडियो पर बने रहें. 

SEO और Keywords का इस्तेमाल नहीं करना

अब Instagram सिर्फ सोशल ऐप नहीं रहा, ये एक Search Engine भी बन चुका है. ऐसे में पोस्ट करते समय हमेशा Caption में आसान keywords डालें. Bio में साफ लिखें कि आप क्या करते हैं और Alt Text और Audio का नाम सही रखें. 

Advertisement
Engagement कम होना

अगर लोग आपके पोस्ट को Save, Share या Comment नहीं कर रहे है, तो भी Reach धीरे-धीरे गिरने लगती है. ऐसे में यूजर फ्रैंडली कंटेंट बनाएं.  अपनी पोस्ट में लोगों को यूजफुल टिप्स दें, Carousel में स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी दें, Caption में सवाल पूछें और Comments का जल्दी जवाब दें. 

सिर्फ Reels पर निर्भर रहना

अब Instagram सिर्फ Reels को ही नहीं बढ़ा रहा है, ऑडियो वाले Carousels और जानकारी वाले पोस्ट भी अच्छा प्रफॉर्म कर रहे हैं. ऐसे में बस रील्स पर ही निर्भर न रहें. 

Advertisement
Reach वापस आने में कितना समय लगता है?

अगर आप सही बदलाव करते हैं तो आमतौर पर 30 से 45 दिनमें Reach धीरे-धीरे सुधरने लगती है. तुरंत रिजल्ट न दिखे तो भी Consistency बनाए रखें.

ध्यान रखें कि Instagram अब क्वालिटी, वेल्यू और इंगेजमेंट पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है. ऐसे में इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Goldy Brar के माता-पिता को क्यों किया गया गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article