भारत में 2030 तक डिजिटल मंच पर 70 करोड़ लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता होंगे

भारत में ई-कॉमर्स, खरीदारी, यात्रा और आतिथ्य-सत्कार सहित विभिन्न डिजिटल मंच पर लेनदेन करने वाले लगभग 35 करोड़ उपयोगकर्ता हैं और 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच सकता है. रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
भारत में डिजिटल पेमेंट तेजी से बढ़ा है.
नई दिल्ली:

भारत में ई-कॉमर्स, खरीदारी, यात्रा और आतिथ्य-सत्कार सहित विभिन्न डिजिटल मंच पर लेनदेन करने वाले लगभग 35 करोड़ उपयोगकर्ता हैं और 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच सकता है. रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

रिपोर्ट के अनुसार, किफायती स्मार्टफोन और सस्ते डेटा के कारण भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

रेडसीर स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट्स के वरिष्ठ अधिकारी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘भारत में ई-कॉमर्स, खरीदारी, यात्रा और आतिथ्य, तथा ओटीटी में लगभग 35 करोड़ ऑनलाइन लेनदेन होते हैं. हमारा अनुमान है कि 4-4.5 करोड़ नियमित उपयोगकर्ता हैं. हम उम्मीद करते हैं कि 2030 तक ऑनलाइन लेनदेन दोगुना हो जाएगा.''

भारत सरकार ने देश में डिजिटल करेंसी को लेकर भी रुचि दिखाई है. फिलहाल यह प्रायोगिक तौर पर चलाया जा रहा है और कुछ समय में इसे लोगों के बीच भी उतारा जाएगा. सरकार को उम्मीद है कि डिजिटल करेंसी के प्रयोग से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
BRS के 6 MLC Congress में गए तो Rahul Gandhi पर बरसे KT Rama Rao, कहा- ऐसे बचाएंगे संविधान?
Topics mentioned in this article