अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और कोरोना के डर से या किसी अन्य वजह से घर से बाहर नहीं निकल सकते तो आप IPPB अकाउंट घर बैठे आसानी से खुलवा सकते हैं. IPPB अकाउंट आसानी से ऑनलाइन खुलवाया जा सकता है. आईपीपीबी अपने मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा भी देता है. यानी आपको अकाउंट खोलने के लिए IPPB दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. पहले आपको बैलेंस चेक करने, रुपये ट्रांसफर करने और दूसरे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए अपने पास के पोस्ट ऑफिस में जाने की जरूरत पड़ती थी.
आईपीपीबी मोबाइल (IPPB Mobile App) की मदद से आसानी से बेसिक बैंकिंग ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. हर छोटी बड़ी सर्विस के लिए आपको दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपको 5 आसान स्टेप्स में ऑनलाइन IPPB सेविंग अकाउंट खोलने का तरीका बता रहे हैं.
Post Office Savings Account : इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग का उठाएं फायदा, ऐसे करें एक्टिवेट
स्टेप 1- सबसे पहले फोन में आईपीपीबी का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें और ओपन अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2- इसके बाद आप पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर पर रजिस्टर करें.
स्टेप 3- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP रजिस्टर करें.
स्टेप 4- इसके बाद मां का नाम, एजुकेशन और नॉमिनी से जुड़ी डीटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5- डिटेल सबमिट होने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा जिसे आप मोबाइल ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
Post Office Savings Account : चेक करना है अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस? ये हैं तरीके
यह खाता खोलने के लिए जरूरी है कि आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक हो और वह भारत का नागरिक हो. इस ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के साथ आपको एक साल की वैलिडिटी मिलती है. एक साल के अंदर आपको इस अकाउंट के लिए बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा जिसके बाद इसे रेग्युलर सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा.