अपने पासपोर्ट को COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट से खुद कर सकते हैं लिंक, ये है प्रोसेस

अब आप अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अपने पासपोर्ट नंबर को अपडेट कर सकते हैं. इसे लिंक करने के लिए आपको CoWIN पोर्टल पर जा कर बस एक प्रोसेस पूरा करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CoWIN पोर्टल पर आप अपना पासपोर्ट खुद से लिंक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

इंटरनेशनल ट्रैवलर्स के लिए एक अच्छी ख़बर है. अब आप अपने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में अपने पासपोर्ट नंबर को अपडेट कर सकते हैं. इसे लिंक करने के लिए आपको CoWIN पोर्टल पर जा कर बस एक प्रोसेस पूरा करना होगा. दरअसल, केंद्र के CoWIN पोर्टल ने अब यूजर्स को अपने COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से जोड़ने के लिए विकल्प दे दिया है.

Arogya Setu के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी गई है. इसके लिए बस आपको अपने डिटेल्स भरने हैं और ऐसा करने के बस कुछ ही सेकेंड्स में आपका नया सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा.

आरोग्य सेतु ऐप में आपको सुधार का भी मौका दिया जाएगा.अगर आपके सर्टिफिकेट का नाम आपके पासपोर्ट के नाम से मैच नहीं होता, तो आप नाम ठीक कराने के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं. पासपोर्ट नंबर अपडेट करने और नाम बदलने का अनुरोध केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इसलिए कोशिश यही करें कि गलती की गुंजाइश कम रहे.

कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो ऑनलाइन कर सकेंगे ठीक, जान लीजिए प्रोसेस

अपने पासपोर्ट को अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से लिंक करने के लिए स्टेप फॉलो करें ये स्टेप

- CoWIN के ऑफिशियल पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं.

- ‘PASSPORT' ऑप्शन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से उस व्यक्ति का सलेक्ट करें, जिसका सर्टिफिकेट आप लिंक करना चाहते हैं.

- अपना पासपोर्ट नंबर एनरोल करें.

- डिटेल्स डालें.

- एक बार ये प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, यूज़र को कुछ सेकंड में नया अपडेट सर्टिफिकेट मिल जाएगा.

Aarogya Setu ऐप पर खुद अपडेट कर सकते हैं अपना 'वैक्सीनेशन स्टेटस' अपडेट, ये है तरीका

CoWIN पर पर्सनल डिटेल को एडिट करने का तरीका

- CoWin के ऑफिशियल पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाएं.

- ‘Raise an issue' ऑप्शन को चुनें.

- ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘Correction in Certificate' ऑप्शन पर क्लिक करें और उस व्यक्ति को चुने, जिसका डिटेल आप बदलना चाहते हैं.

- उन ऑप्शन्स पर क्लिक करें जिन्हें आपको सुधार करने और डिटेल एडिट करने की जरूरत है. अब सबमिट पर क्लिक करें. आपकी डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया
Topics mentioned in this article