*99# service : बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं UPI से पैसा, जानें सबसे आसान तरीका

UPI Payment : आप बिना इंटरनेट के भी UPI से पैसा भेज सकते हैं यानी सिर्फ स्मार्टफोन से ही नहीं बल्कि फीचर फोन से भी आप मनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPI Payment ऑफलाइन भी किया जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की मदद से आप बेहद आसानी से एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए कई ऐप हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपने मोबाइल के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. UPI के बारे मे ये बातें सभी जानते हैं पर यह बहुत कम लोग जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी आप UPI के जरिए पैसे भेज सकते हैं.

बिना इंटरनेट ऐसे भेजें पैसे 

आप बिना इंटरनेट के भी UPI से पैसा भेज सकते हैं यानी सिर्फ स्मार्टफोन से ही नहीं बल्कि फीचर फोन से भी आप मनी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : UPI Auto-Pay- महीने के बंधे-बंधाए खर्चों के लिए अब भी उठा सकते हैं ऑटो डेबिट सुविधा का फायदा, जानिए कैसे

*99# सर्विस के जरिए भेजें पैसा 
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें.
  • अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें.
  • अपने डेबिट कार्ड नंबर की लास्ट 6 डिजिट एंटर करें.
  • एक्सपायरी डेट और यूपीआई पिन एंटर करें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद 1 डायल करें और 'Send Money' पर क्लिक करें फिर 'Reply' ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यूपीआई आईडी से डायल करने के लिए 3 डायल करें और अमाउंट एंटर करें.
  • अमाउंट एंटर करके UPI PIN एंटर करें. 
  • ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होने के बाद आपके मोबाइल पर मेसेज रिसीव हो जाएगा. 

तो है ना आसान बिना इंटरनेट के भी मनी ट्राजैक्शन करना. तो अब निश्चिंत हो जाएं और बिना इंटरनेट के भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट बिना किसी टेंशन के पैसे ट्रांसफर करें.

Video : सवाल इंडिया का- e-RUPI क्या है और इसका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Featured Video Of The Day
Attack on sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल की हत्या की कोशिश, गुस्साए लोगों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article