PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन कराना है जरूरी, घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नॉमिनी, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

PF Account के e-nomination के लिए अब अकाउंट होल्डर खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम भरने का ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन अगर अब तक किसी ने अपने नॉमिनी का नाम नहीं भरा है तो उसके लिए EPFO ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PF अकाउंट का ई-नॉमिनेशन कराना जरूरी, ऑनलाइन करा सकते हैं काम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी तनख्वाह से पीएफ खाते यानी सरकारी सेविंग्स स्कीम प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund) में पैसे जमा हो रहे हैं तो संभव है कि आपको ये पता होगा कि आपको अपने PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन (PF Account e-nomination) कर लेना है. आपको अपने पीएफ अकाउंट में जमा हो रहे फंड का एक नॉमिनी चुनना होता है, जिसके तहत आपके न होने की स्थिति में यह पैसा उसे मिलता है, तो ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना नॉमिनी (Nominee) किसी को नहीं चुना है तो अब घर बैठे ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन की प्रकिया पूरी कर सकते हैं और अपनी फैमिली की सिक्योरिटी तय कर सकते हैं. दरअसल पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम भरने का ऑप्शन दिया जाता है, लेकिन अगर अब तक किसी ने अपने नॉमिनी का नाम नहीं भरा है तो उसके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है.

EPFO ने ट्विटर के जरिए संदेश देकर इस बात की जानकारी दी है कि e-nomination के लिए अब अकाउंट होल्डर खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. EPFO ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सदस्य अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए आज ही e-nomination भरें इन आसान स्टेप्स के साथ.'

Advertisement

ये भी पढ़ें : EPFO Alert! कहीं अटक न जाए पेंशन और इंश्योरेंस के 7 लाख रुपये, आज ही करा लें यह काम

Advertisement

सदस्य के लिए जरूरी दस्तावेज

1. एक्टिवेटेड आधार लिंक्ड UAN

2.वो मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक्ड हो

3. मेंबर की अपडेटेड प्रोफाइल जिसमें फ़ोटो और एड्रेस हो.

परिवार के सदस्यों/ नॉमिनी के जरूरी दस्तावेज

1.स्कैन की गई तस्वीर (JPG प्रारूप में- आकार 3.5 सेमी X 4.5 सेमी).

2.आधार कार्ड.

3. बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और घर का पता.

  • ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जाएं >> Services >> For Employees >> 'Member UAN/Online service' पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन करने के लिए अपना यूएएन (UAN) आईडी और पासवर्ड डालें.
  • अब मैनेज पेज पर जाकर e-nomination पर क्लिक करें.
  • अब स्क्रीन पर 'Provide details' टैब दिखाई देगा, सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और 'Save' पर क्लिक करें.
  • अगले स्टेप में फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए 'Yes' पर क्लिक करें.
  • अब ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें. ( यहां आप एक से ज्यादा नॉमिनी ऐड कर सकते हैं )
  • इसके बाद फंड में से नॉमिनी के शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए 'Nomination details' पर क्लिक करें. अब 'Save EPF Nomination' का बटन दबाएं.
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘e-Sign' पर क्लिक करें.

अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा. वो ओटीपी दर्ज करें. इसके बाद आपका ईपीएफओ ई-नामांकन रजिस्टर हो जाएगा.

Advertisement

Video : दिवाली उपहार- महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, 47 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War News: रूस का यूक्रेन पर करारा प्रहार! पहली बार दागी ICBM
Topics mentioned in this article