एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर दे रहे कितना ब्याज जानें यहां

सबसे बड़े दो निजी बैंक एचडीएफसी और दूसरा बैंक आईसीआईसीआई है. एडीएफसी बैंक ने 29 मई से नई ब्याज दरों को लागू किया है जबकि आईसीआईसीआई बैंक की नई ब्याज दरें 1 जून से लागू किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 28 mins
HDFC और ICICI बैंक में मिल रहा कितन ब्याज
नई दिल्ली:

देश के दो बड़े निजी बैंकों ने अपने यहां जमा राशि पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. इन बदलावों के बाद अलग-अलग अवधि के लिए जमा राशि पर अलग अलग दर से ब्याज दिया जाएगा. कौन सा बैंक कितना ब्याज दे रहा है आप यहां पर जान सकते हैं. सबसे बड़े दो निजी बैंक एचडीएफसी (HDFC bank) और दूसरा बैंक आईसीआईसीआई (ICICI bank) है. एडीएफसी बैंक ने 29 मई से नई ब्याज दरों को लागू किया है जबकि आईसीआईसीआई बैंक की नई ब्याज दरें 1 जून से लागू किया गया है. 

HDFC bank ब्याज दर (Fixed Deposit interest rates)

सबसे पहले बात करते हैं एचडीएफसी बैंक की. दो करोड़ रुपये से कम के निवेश पर ये ब्याज दरें बताई जा रही हैं. आम नागरिक को 7-14 दिन के निवेश पर 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 15-29 दिनों के निवेश पर भी यही ब्याज दर दी जा रही है. 

30-45 दिनों के निवेश पर आम नागरिक को 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 46 दिनों से 60 दिनों तक की जमा पर आम नागरिक को 4.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा  रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 61-89 दिनों तक के निवेश पर यही ब्याज दर दी जा रही है. 90 दिनों से 6 महीनों तक के निवेश पर भी यही ब्याज दर लागू है. 

Advertisement

6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक की जमा पर आम नागरिक को 5.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम अवधि तक के निवेश पर आम नागरिक को 6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. एक साल से 15 महीनों से कम अवधि तक की जमा पर आम नागरिकों को 6.60 प्रतिशत की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 15 महीनों से लेकर 18 महीने से कम के समय पर जमा की गई राशि पर 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है .

Advertisement

वहीं, 18 महीनों से 21 महीनों से कम अवधि की जमा पर आम नागरिक को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज दर 21 महीनों से दो साल, दो साल से दो साल 11 महीनों की अवधि के लिए भी ब्याज दर दी जा रही है. 

Advertisement

दो साल 11 महीनों या 35  महीनों तक की जमा राशि पर 7.20 प्रतिशत की दर से आम नागरिक को ब्याज मिलेगा और 7.70 की दर से वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दिया जा रहा है. वहीं दो साल एक महीने से लेकर तीन साल से कम अवधि की जमा पर आम नागरिकों को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

Advertisement

यही ब्याज दर तीन साल एक दिन से लेकर 4 साल 7 महीने तक की जमा पर दिया जा रहा है. वहीं चार साल 7 महीने यानी 55 महीने की जमा पर 7.25 प्रतिशत की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 की दर से ब्याज दिया जा रहा है. चार साल सात महीने एक दिन से लेकर पांच साल से कम अवधि की जमा पर आम नागरिक को 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा  रहा है.

पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक जमा पर 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

अब बात करते हैं आईसीआईसीआई बैंक की. यह बैंक भी आकर्षक ब्याज दर दे रहा है. 

ICICI bank ब्याज दर (ICICI Fixed deposit interest rates)

आईसीआईसीआई बैंक में 7-14 दिनों की जमा पर 31 मई से नई ब्याज दरें मिलेंगी. इस अवधि के दौरान आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को क्रमश: 3.00 और 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. 15-29 दिनों की अवधि पर बैंक यही ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिनों की अवधि पर जमा के लिए 3.50 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिक को 4.00 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

आईसीआईसीआई बैंक 46 से 60 दिनों की के जमा पर आम नागरिकों को 4.25 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत क्रमश: ब्याज दिया जा रहा है. 61 से 90 दिनों के लिए आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 91-120 दिनों के बीच जमा राशि के लिए 4.75 और 5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 121-150 दिनों तक के जमा के लिए 4.75 प्रतिशत और  5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 151-184 दिनों तक के लिए जमा पर भी यह ब्याज दिया जा रहा है. 

आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर 185 से 210 दिनों की जमा के लिए 5.75 प्रतिशत और 6.25 प्रतिशत क्रमश: दिया जा रहा है. 211 से 270 दिनों के जमा के लिए भी यही ब्याज दर रखा गया है. 271 से 289 दिनों के जमा के लिए यह बैंक आम नागरिक को 6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिक को 6.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. 290 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि तक के लिए जमा पर बैंक यही ब्याज दर दे रहा है. 

1 साल से 389 दिनों के लिए जमा करने पर आईसीआईसीआई  बैंक 6.70 प्रतिशत सालाना आम नागरिक को और 7.20 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक को ब्याज दे रहा है. 390 दिनों से लेकर 15 महीने से कम अवधि  के लिए जमा पर भी बैंक यहीं ब्याज दे रहा है. 15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम अवधि के लिए जमा पर बैंक 7.10 प्रतिशत और 7.60 प्रतिशत ब्याज दे रहा है. 18 महीने से लेकर दो साल तक अवधि तक के लिए बैंक यही ब्याज दर दे रहा है. 

दो साल एक दिन से लेकर तीन साल तक के जमा पर बैंक 7.00 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. यही ब्याज दर तीन साल 1 दिन से लेकर पांच साल तक के जमा पर दिया जा रहा है. 

पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक के जमा के लिए आम नागरिक को बैंक 6.90 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG