Gold Silver Price Today: सोना-चांदी सस्ता हुआ या महंगा, खरीदारी से पहले जानें क्या है ताजा भाव

Gold Silver Price 27 February 2024: देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम 0.03% घटकर 62,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 57,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
G
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today: देश भर में आज यानी 27 फरवरी 2024 को एक बार फिर सोना महंगा हो गया है.वही, चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी (Today Gold Silver Price) की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो पहले ये पता कर लें कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. सोने-चांदी की खरीद (Gold Buying) से पहले आपके लिए ताजा रेट पता करना जरूरी है. इससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना और चांदी खरीदना आपके लिए फायदेमंद रहेगा या नहीं. 

यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

22 कैरेट सोने का दाम 57,010 रुपये प्रति 10 ग्राम

देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Rate Today) 0.03% घटकर 62,240 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 57,010 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी (Silver Price) के भाव स्थिर हैं. आज चांदी की कीमत 69,400 रुपये प्रतिकिलो है.

देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,970 रुपये और 22 कैरेट 58,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,820 रुपये और 22 कैरेट 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम  है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट  47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. इसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.

Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat