पत्नी के नाम से आज ही करा लें ये जरूरी काम, जिंदगी भर की कमाई को सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका

Nomination in Bank Account: अपने बैंक अकाउंट, निवेश और बचत योजनाओं में पत्नी को नॉमिनी बनाने का काम आज ही कर लें, ताकि आपके बाद परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bank Account Nominee : अगर आपने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है, तो आपके परिवार को आपकी संपत्ति हासिल करने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.
नई दिल्ली:

महंगाई के इस दौर में भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत रहने के लिए हर कोई अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने परिवार या बच्चों के लिए जमा करता है.हम सभी अपनी कमाई का एक हिस्सा भविष्य के लिए बचाकर रखते हैं. लेकिन जिंदगी में किसी भी वक्त अनहोनी हो सकती है. ऐसे में अगर कल को कुछ अनहोनी हो जाए, तो आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा का क्या होगा? यही सवाल हर किसी को परेशान करता है.इसलिए अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी को सुरक्षित रखना और सही हाथों में सौंपना बेहद जरूरी है.

नॉमिनी बनाना क्यों जरूरी है?

अगर घर का मुखिया न रहे, तो परिवार को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. खासकर पैसों की कमी, जो परिवार की सारी जिम्मेदारियों को निभाने में रुकावट बन सकती है. ऐसे में अगर आपने अपनी पत्नी को अपने बैंक खाते, एफडी, ईपीएफओ, म्यूचुअल फंड, और स्टॉक्स का नॉमिनी बनाया है, तो आपकी मेहनत की कमाई सीधे आपके परिवार के काम आ सकेगी.

पत्नी के साथ माता-पिता को भी बना सकते हैं नॉमिनी

बहुत से लोग आज भी अपने बैंक खातों में नॉमिनी नहीं बनाते हैं, जो बड़ी गलती साबित हो सकती है. बिना नॉमिनी बनाए, परिवार को आपके बाद कानूनी और जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है. इसमें कई डॉक्यूमेंट्स जमा करने, कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने और लंबा समय बर्बाद करने के साथ-साथ काफी पैसे भी खर्च हो सकते हैं.

इसलिए अपने बैंक अकाउंट, निवेश और बचत योजनाओं में पत्नी को नॉमिनी बनाने का काम आज ही कर लें, ताकि आपके बाद परिवार आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे.आप चाहें तो अपनी पत्नी के साथ अपने माता-पिता को भी नॉमिनी बना सकते हैं.

नॉमिनी न होने से क्या हो सकती हैं मुश्किलें?

अगर आपने किसी को नॉमिनी नहीं बनाया है, तो आपके परिवार को आपकी संपत्ति हासिल करने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा.

  • बैंक खातों को एक्सेस करने के लिए डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
  • कई बार कानूनी कार्रवाई करनी पड़ती है, जो महंगी और समय लेने वाली हो सकती है.
  • बिना नॉमिनी, परिवार को आपकी संपत्ति तक पहुंचने में सालों लग सकते हैं.
  • आज ही करें यह जरूरी काम

अपने सभी बैंक खातों, एफडी, म्यूचुअल फंड, और निवेश योजनाओं में पत्नी या परिवार के अन्य सदस्यों को नॉमिनी बनाएं.
नॉमिनी जोड़ने के लिए अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करें. यह प्रक्रिया आसान और जल्दी पूरी हो जाती है.
यह काम जितनी जल्दी करेंगे, उतना ही बेहतर रहेगा.

Advertisement

परिवार को बड़ी परेशानियों से बचा सकते हैं आप

आर्थिक सुरक्षा के इस छोटे से कदम से आप अपने परिवार को बड़ी परेशानियों से बचा सकते हैं. इसे टालने की बजाय आज ही इसे प्राथमिकता दें और अपने परिवार को भविष्य के लिए सुरक्षित बनाएं. आपकी एक समझदारी भरा फैसला आपके बाद भी आपके अपनों के लिए सहारा बन सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या पत्नी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर बच सकता है Tax? गिने-चुने लोग ही जानते हैं इसका जवाब

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group Stocks: Adani Green Energy के शेयरों में जबरदस्त तेजी, 9% तक उछले शेयर | Stock Markets