फ्री Aadhaar अपडेट से लेकर ITR फाइलिंग तक, दिसंबर में हर हाल में निपटा लें ये 5 जरूरी काम

Financial Deadlines for December 2024: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम और फिशिंग मैसेज से निपटने के लिए नए नियम बनाए हैं, जो 1 दिसंबर, 2024 से लागू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
December 2024 money deadlines: फ्री आधार कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख (Free Aadhaar update deadline) 14 दिसंबर, 2024 है.
नई दिल्ली:

साल 2024 खत्म होने वाला है. फिलहाल दिसंबर का महीना चल रहा है. साल 2024 का अंतिम महीने में कई जरूरी फाइनेंशियल डेडलाइन भी नज़दीक आ रही हैं.अगर आप इन डेडलाइन्स को मिस करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए, इन तारीखों को ध्यान में रखें और समय पर काम पूरा कर लें.आपको साल के खत्म होने से पहले कई तरह के वित्तीय काम निपटाने होंगे, जैसे कि आधार कार्ड अपडेट करना और बिलेडेट इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना आदि.

आइए जानते हैं किन-किन जरूरी कामों के लिए दिसंबर में डेडलाइन है:

1. आयकर रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन

बिलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल (Belated Income Tax Return Filing)  दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 है. अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न (Belated ITR filing) 31 जुलाई तक नहीं भरा है, तो दिसंबर में आपके पास आखिरी मौका है. 

अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना आयकर रिटर्न (ITR) 31 जुलाई तक नहीं भरा है तो चिंता मत कीजिए। आपके पास अभी भी मौका है। आप 31 दिसंबर, 2024 तक बिलेटेड आईटीआर दाखिल कर सकते हैं.हालांकि, देर से दाखिल करने पर आपको जुर्माना देना होगा. अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से कम है तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं, अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से अधिक है तो आपको 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा.इसलिए, अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो जल्दी से भर दें.

2. आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन

फ्री आधार कार्ड अपडेट की आखिरी तारीख (Free Aadhaar update deadline) 14 दिसंबर, 2024 है. आप 14 दिसंबर तक अपने आधार कार्ड में नाम, पता या जन्मतिथि जैसी जानकारी मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको फीस देनी होगी.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार विवरण को मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब आप 14 दिसंबर तक पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से बिना किसी शुल्क के अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

14 दिसंबर के बाद भी आप अपने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.इसलिए, अगर आपको अपने आधार कार्ड (Free Aadhaar card update) में कोई भी जानकारी अपडेट करनी है, तो जल्दी से myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपडेट कर लें.

3. TRAI का नया नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम और फिशिंग मैसेज से निपटने के लिए नए नियम बनाए हैं, जो 1 दिसंबर, 2024 से लागू होंगे. इन नए नियमों के कारण कुछ समय के लिए OTP सर्विस पर असर पड़ सकता है.हालांकि, TRAI ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि नए नियम लागू होने के बाद OTP सर्विस में कोई देरी नहीं होगी.

Advertisement

4. एडवांस टैक्स जमा करने की डेडलाइन 

15 दिसंबर, 2024: वित्तीय वर्ष के लिए एसटिमेटेड इनकम का 75% एडवांस टैक्स जमा करना होगा. अगर आपने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक अएडवांस टैक्स नहीं जमा किया है तो ध्यान दें, 15 दिसंबर, 2024 आखिरी तारीख है.बता दें कि एडवांस टैक्स आपकी अनुमानित सालाना आय पर लगने वाला टैक्स होता है. इसे चार किश्तों में जमा करना होता है:

15 जून: कुल टैक्स का 15%
15 सितंबर: कुल टैक्स का 45%
15 दिसंबर: कुल टैक्स का 75%
15 मार्च: कुल टैक्स का 100%

Advertisement

अगर आपने अभी तक तीसरी किश्त नहीं जमा की है तो जल्दी कर दें, वरना आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

5. स्पेशल एफडी निवेश की आखिरी तारीख

दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और साथ ही कुछ स्पेशल एफडी स्कीमों (Special FD Scheme) की भी समय सीमा खत्म हो रही है. अगर आप इन एफडी स्कीमों (Fixed deposit schemes)में निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी करें, क्योंकि 31 दिसंबर, 2024 आखिरी तारीख है.

Advertisement

IDBI बैंक की Utsav FD:

  • 300, 375, 444 और 700 दिनों की विशेष अवधि वाली ये एफडी आपको आकर्षक रिटर्न दे सकती हैं.
  • आम जनता के लिए ब्याज दरें 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की अवधि के लिए क्रमशः 7.05%, 7.25%, 7.35% और 7.20% हैं.
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन अवधियों पर क्रमशः 7.55%, 7.75%, 7.85% और 7.70% की ब्याज दरें हैं.

पंजाब नेशनल बैंक की स्पेशल एफडी:

  • पंजाब नेशनल बैंक भी विभिन्न अवधि वाली कई विशेष एफडी स्कीमों की पेशकश कर रहा है.
  • ब्याज दर: 333 दिन की अवधि के लिए विशेष जमा पर बैंक 7.20% की ब्याज दर प्रदान करता है।
  • यदि आप इन विशेष एफडी योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं तो जल्दी करें क्योंकि इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर, 2024  है.
Featured Video Of The Day
One Nation One Election Bill: सरकार तैयार, विपक्ष की आपत्तियां हजार! | Muqabla | NDTV India