रिटायरमेंट के बाद इस सरकारी पेंशन स्कीम में लगाएं पैसे, रिटर्न अच्छा होगा ही, 10 साल बाद मिल जाएगी पूरी रकम

LIC PMVVY : वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके जीवनयापन का मुख्य जरिया उनकी पेंशन होती है और इसी के आधार पर सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसके तहत निवेश पर अच्छा ब्याज मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
LIC Pension Policy : प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बेहतर पेंशन स्कीम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत सरकार अपने देश के नागरिकों को कई सोशल सिक्योरिटी स्कीम ऑफर करती है. नागरिकों की जरूरत के मुताबिक सरकार समय-समय पर नई स्कीम लाती रहती है. ऐसी ही एक स्कीम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PradhanMantri Vaya Vandana Scheme). इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 4 साल पहले साल 2017 में की थी. इसे वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है क्योंकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके जीवनयापन का मुख्य जरिया उनकी पेंशन होती है और इसी के आधार पर सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

बता दें कि भारत सरकार की ये योजना लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी LIC द्वारा नियंत्रित की जाती है और इस के तहत वरिष्ठ नागरिकों को अपने निवेश पर अच्छा ब्याज मिलता है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* NPS सब्सक्राइबर्स और नए निवेशकों के लिए खुशखबरी! 65 की उम्र के बाद भी खुलेगा अकाउंट, जानें नए नियम
* Atal Pension Yojana के सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.30 करोड़ के पार, FY22 में खुले 28 लाख नए खाते

Advertisement
वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है अच्छा ब्याज

सरकार की इस योजना के फायदा 60 साल से ज्यादा उम्र का हर नागरिक उठा सकता है. 60 साल या उससे अधिक वर्ष के व्यक्ति मंथली पेंशन का ऑप्शन चूज करते हैं तो उन्हें 10 सालों तक 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अगर वार्षिक पेंशन का ऑप्शन चूज करते हैं तो उन्हें 10 सालों के लिए 7.66 की दर से अच्छा इंट्रेस्ट रेट मिलता है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ब्याज दरों में हाल ही में कुछ कटौती की गई है लेकिन इसके बावजूद भी यह FD और अन्य पेंशन स्कीम के मुकाबले एक बेहतर विकल्प जरूर है. 

Advertisement
कैसे कर सकते हैं निवेश 

ये एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है यानी इस स्कीम के तहत आपको पूरा इन्वेस्टमेंट एक बार में ही करना होगा. इस योजना के तहत 1,000 रुपये प्रति माह की पेंशन के लिए आपको 1,62,162 रुपये का वन टाइम इन्वेस्टमेंट करना होगा जो आपको एक बार में देना होगा. बात करें इंवेस्टमेंट कैप की तो इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है और इसके तहत आपको 10 साल तक 9,250 रुपये की मंथली पेंशन मिलेगी.

Advertisement

खास बात ये है कि आपने जितनी रकम का निवेश किया है उसे LIC 10 साल बाद आपको लौटा भी देगी. इस स्कीम में आपको कई पेंशन प्लान मिलते हैं. आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर पेंशन ले सकते हैं लेकिन यह ध्यान रहे कि एक बार सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट ऑप्शन को बदल नहीं सकते. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia के Kazan में Drone से हमला, Ukraine पर हमले का शक | Ukraine | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article