दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा, जेब पर कितना असर पड़ेगा, जानिए नए रेट्स

Delhi Metro Fare Hike 2025: दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी दूरी के हिसाब 1 रुपये से 4 रुपये तक की गई है. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम पांच रुपये तक बढ़ोतरी की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Delhi Metro Fare Hike 2025: DMRC का कहना है कि यह बदलाव "मिनिमल इन्क्रीज" यानी बहुत हल्की बढ़ोतरी है, ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े.
नई दिल्ली:

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज यानी 25 अगस्त से टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है. दूरी के हिसाब से अब किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक ज्यादा देना होगा. वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी अधिकतम 5 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है.

यानी जो यात्री हर दिन मेट्रो से लंबी दूरी तय करते हैं ...उनपर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने इस बात की जानकारी दी है.

DMRC का कहना है कि यह बदलाव "मिनिमल इन्क्रीज" यानी बहुत हल्की बढ़ोतरी है, ताकि यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पड़े. यह आठ साल में पहली बार किराए में बढ़ोतरी है. आखिरी बार किराया 2017 में किराए में बदलाव किया गया था.
नई किराया दरें इस प्रकार हैं:  

देखें पूरी रेट लिस्ट:

साधारण दिनों का किराया (Normal Days Fare):

    •    0–2 किमी : ₹10 → ₹11
    •    2–5 किमी : ₹20 → ₹21
    •    5–12 किमी : ₹30 → ₹31
    •    12–21 किमी : ₹40 → ₹42
    •    21–32 किमी : ₹50 → ₹54
    •    32 किमी से अधिक : ₹60 → ₹64

राष्ट्रीय अवकाश व रविवार का किराया (National Holiday & Sunday Fare):


    •    0–2 किमी : ₹10 → ₹11
    •    2–5 किमी : ₹10 → ₹11
    •    5–12 किमी : ₹20 → ₹21
    •    12–21 किमी : ₹30 → ₹32
    •    21–32 किमी : ₹40 → ₹43
    •    32 किमी से अधिक : ₹50 → ₹52

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

इस रूट पर भी किराया बढ़ाया गया है. यात्रियों को दूरी के आधार पर अब 1 रुपये से 5 रुपये तक ज्यादा चुकाना होगा. नया किराया स्लैब अब पूरे मेट्रो नेटवर्क पर लागू हो गया है, जो 390 किलोमीटर से अधिक लम्बा है और दिल्ली-एनसीआर के 285 से अधिक स्टेशनों पर सेवाएं प्रदान करता है.

Advertisement

पहले के मुकाबले कितना बढ़ा टिकट का किराया

नए रेट्स लागू होने से दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है. वहीं, 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है.

डीएमआरसी ने कहा कि ये नई दरें रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर भी लागू होंगी. इन दिनों में, 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 50 रुपये के बजाय 54 रुपये देने होंगे, जबकि 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले किराया 30 रुपये था, जिसे अब 32 रुपये कर दिया गया है.

इन यात्रियों को 10%की अतिरिक्त छूट

स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी. इसके साथ ही सुबह आठ बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच और रात नौ बजे के बाद कम भीड़भाड़ वाले समय के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट उपलब्ध रहेगी.

Advertisement

यानी अगर आप रोज मेट्रो से सफर करते हैं तो हर ट्रिप पर भले ही किराया 1-2 रुपये ही बढ़ा हो, लेकिन महीने के हिसाब से आपकी जेब पर असर साफ नजर आएगा.

Featured Video Of The Day
BJP Protests In Bihar: मोदी को गाली देने पर विपक्ष को वोट का नुकसान?