कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो ऑनलाइन कर सकेंगे ठीक, जान लीजिए प्रोसेस

Covid-19 Vaccination Certificate: अगर आपके कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारियां अनजाने में गलत चली गई हैं, तो आप उसे ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं. CoWIN पोर्टल पर इसके लिए एक नया फीचर जोड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में सुधार के लिए CoWIN पोर्टल पर जोड़ा गया नया फीचर.
नई दिल्ली:

Covid-19 Vaccination Drive : अगर आपने कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगवाई है तो आपको इसका सर्टिफिकेट मिला होगा. लेकिन अगर आपके सर्टिफिकेट में कुछ विशेष जानकारियां गलत चली गई हैं, तो आप उसे ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं. कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव का मैनेजमेंट देख रहे CoWIN पोर्टल पर इसके लिए एक नया फीचर 'Raise an issue' जोड़ा गया है. इस वेबसाइट पर सरकार ने एक नए अपडेट की घोषणा की है जो वैक्सीन लाभार्थी को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में  छपे नाम, जन्मतिथि और लिंग में अनजाने में हुई गलती को सुधारने की सुविधा देगा. हालांकि आप अपना सर्टिफिकेट बस एक बार ही अपडेट करवा पाएंगे.

इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए बताया कि यूजर कोविन वेबसाइट के जरिए ऐसी गलतियां सुधार सकते हैं. इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप के आधिकारिक हैंडल पर भी एक ट्वीट कर बताया गया कि आखिर यूजर कैसे साइट पर जाकर सर्टिफिकेट की गलती को सुधार सकते हैं. ट्वीट में ऐप ने कहा, 'अगर कोविन टीकाकरण प्रमाण-पत्रों में अनजाने में आपके नाम में, जन्मतिथि में और लिंग में कोई त्रुटि हुई है तो आप उन्हें ठीक कर सकते हैं. कोविन की वेबसाइट पर जाएं और इस संबंध में अपनी समस्या बताएं.'

Advertisement

बता दें कि वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत से ही लाभार्थियों को वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट मिल रहा है. यह सर्टिफिकेट यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में मदद करते हैं.

Advertisement

Corona Vaccination : पेड वैक्सीनेशन के लिए ई-वाउचर, जानें सरकार की इस स्कीम का कैसे मिलेगा लाभ

कैसे होगा गलतियों में सुधार? देखें स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड

1. सबसे पहले कोविन पोर्टल पर जाइए. इसका लिंक है- www.cowin.gov.in 

2. आपको अपने मोबाइल नंबर से साइन इन करना होगा.

3. आपके फोन पर 6 डिजिट का OTP (One Time Password) आएगा, इसे डालिए.

4. वेरिफाई पर क्लिक करिए और अकाउंट डिटेल्स पर जाइए.

5. अगर आप को वैक्सीन लग चुकी है तो आपको 'Raise an issue' का बटन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करिए.

6. पोर्टल पर आपसे पूछा जाएगा कि 'What is the issue?' यहां आपको 'Correction in certificate' ऑप्शन पर क्लिक करके जो भी गलती ठीक करानी होगी, उसपर टिक करना होगा. इसमें लिंग, जन्मतिथि और नाम का विकल्प दिया हुआ है.

Advertisement

7. इसके बाद आप अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे. इन डिटेल्स को वेरिफाई किया जाएगा, जिसके बाद आपको सुधार के साथ नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.

Advertisement

छात्रों, पेशेवरों और खिलाड़ियों के पासपोर्ट को कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से जोड़ा जाएगा : केंद्र

वैक्सीनेशन स्टेटस खुद से अपडेट करने की भी है सुविधा

बता दें कि इससे पहले, सरकार ने टीका लगवा चुके लोगों को स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया यानी सेल्फ-असेसमेंट प्रोसेस के जरिए से आरोग्य सेतु ऐप पर अपनी स्थिति खुद अपडेट करने की भी अनुमति दी थी. जिन लोगों को टीके की एक खुराक लगी है उन्हें अपने होम स्क्रीन पर वैक्सीनेशन स्टेटस के सामने नीले रंग का एक टिक दिखाई देगा और दोनों खुराकें ले चुके लोगों को ऐप पर 14 दिन बाद नीले रंग के दो टिक दिखाई देंगे. यह दोनों टिक कोविन पोर्टल से वैक्सीनेशन स्टेटस के वेरिफाई होने के बाद नजर आएंगे. वैक्सीनेशन स्टेटस को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर से अपडेट किया जा सकता है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur