Invalid Cheque Books : इन तीन बैंकों की चेकबुक 1 अक्टूबर से हो जाएगी बेकार, कस्टमर्स जल्दी ले लें नई कॉपी

Cheque Books Invalid Last Date : 15 दिन बाद से इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरियंटल बैंक (Oriental bank) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India)के पुराने चेकबुक अनवैलिड यानी अमान्य हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Cheque Books Invalid : 1 अक्टूबर से अमान्य हो रहे हैं तीन बैंकों के चेकबुक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Cheque Books Unvalid from 1st October 2021: 1 देश में कई सरकारी बैंकों का विलय (merger of PSU Banks) अब प्रभावी हो चुका है और इसके साथ ही बैंक की पुरानी चेक, IFSC Code और MICR Code भी बदल गए हैं. अगर ऐसे में आप पुरानी चेकबुक से लेनदेन कर रहे हैं तो यह बाउंस हो सकती है. अगर आप पुराने IFSC Code का इस्तेमाल कर नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिये लेनदेन कर रहे हैं तो यह ट्रांजैक्शन फेल हो सकता है. तीन बैंकों ने इसको लेकर अपने ग्राहकों को सूचित भी कर दिया है कि अगर 1 अक्टूबर के बाद पुरानी चेकबुक अमान्य (Bank  Cheque Books Invalid) हो जाएगी.

1 अक्टूबर से इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरियंटल बैंक (Oriental bank) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के पुराने चेकबुक अनवैलिड यानी अमान्य हो जाएंगे. मालूम हो कि ओरियंटल और यूनाइटेड बैंक का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हो चुका है. करीब दो साल में विलय की यह प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है.

- - ये भी पढ़ें - -
* आर्थिक धोखाधड़ी होने पर ई-वॉलेट कंपनियां मनमानी करें तो ऐसे अपनी गाढ़ी कमाई वापस पाएं
* Instant PAN Card : न कोई फीस, न कोई डॉक्यूमेंट; तुरंत लीजिए पैन कार्ड, जानिए क्या करना होगा

Advertisement

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के MICR कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही मान्य हैं. 1 अक्टूबर 2021 से पुराने MICR कोड और चेकबुक अमान्य हो जाएंगे. लिहाजा बैंकिंग लेनदेन जारी रखने के लिए ग्राहक 1 अक्टूबर से पहले ही नया चेक बुक प्राप्त कर लें. ग्राहक खुद शाखा जाकर चेक बुक ले सकते हैं या ऑनलाइन (Internet Banking, Online Banking) इसे मंगा सकते हैं.

वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी जानकारी दी है कि ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक के पुराने चेकबुक 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे. ग्राहकों को 1 अक्टूबर, 2021 के पहले नया चेकबुक प्राप्त करना होगा. ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि इन दो बैंकों के पुराने चेकबुक की जगह पीएनबी के आईएफएसी (IFSC Code) कोड और एमआईसीआर कोड (MICR Code) वाले नए चेकबुक से ले लें. चेकबुक के लिए  इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन (PNB One) सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News
Topics mentioned in this article